Diwali 2025 Date: दीपावली कब है, 20 या 21 अक्‍टूबर? तारीख को लेकर तुरंत दूर करें सारा कंफ्यूजन

Diwali 2025 Date: दीपावली कब है, 20 या 21 अक्‍टूबर? तारीख को लेकर तुरंत दूर करें सारा कंफ्यूजन

सनातन परंपरा में प्रकाश के महापर्व दीपावली Dipawali का बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है. धन की देवी मां लक्ष्मी और रिद्धि-सिद्धि के देवता भगवान गणेश जी की पूजा से जुड़ा यह पावन पर्व 20 या फिर 21 अक्टूबर October को मनाया जाएगा, इसे लेकर लोगों के बीच में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.वहीं कुछ लोग दिवाली (Diwali) और गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) के बीच होने वाले एक दिन के गैप को लेकर परेशान है.

धनतेरस (Dhanteras) से लेकर भाई दूज Bhaidooj तक की सभी सही तारीख Date को लेकर जो कन्फ्यूजन आपके मन में है, उसे काशी विद्वत परिषद (Kashi Vidvat Parishad) ने दूर करते हुए एक मत से सही तारीखें घोषित कर दी हैं. आइए दिवाली Diwali समेत सभी पर्वों की सही तारीखें Date ज्योतिष एवं शास्त्रीय नियमों के आधार पर जानते हैं.

काशी विद्वत परिषद ने दूर किया कन्फ्यूजन, देखें

काशी विद्वत परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री प्रो. राम नारायण द्विवेद्वी के अनुसार सूर्य सिद्धांत के अनुसार ही पंचांग निर्माण की हमारी ऋषि परंपरा रही है. धर्म शास्त्र के अनुसार ही हमारे निर्णय पूर्णत: फलित होते हैं, इसी को आधार मानते हुए देखें तो 20 अक्टूबर October 2025 को 02:45 मिनट पर अमावस्या Amavasya लग रही है. हमारे यहां प्रदोष व्यापिनी अमावस्या Amavasya ही दीपावली Dipawali पर ग्राह्य होती है

जो कि अगले दिन 04: 15 बजे तक रहेगी. ऐसे में धर्मशास्त्र और ज्योतिषीय सिद्धांत के आधार पर दीपावली Dipawali का पर्व 20 अक्टूबर October 2025 को ही मनाया जाएगा.प्रो. राम नारायण द्विवेद्वी के अनुसार कुछ पंचांग में भ्रमवश दिखाया गया है कि प्रदोष व्यापिनी अमावस्या amaavasya 21 अक्टूबर October 2025 तक जा रही है जो कि गणितीय दृष्टि से देखें तो कहीं से भी संभव नहीं हो रहा है. उन पंचांगकारों से विमर्श करने के बाद तय हुआ है कि 2026 से हम एकमत होकर पर्वों पर निर्णय करेंगे, ताकि सनातनी परंपरा में पर्व की तिथि को लेकर किसी प्रकार का कोई संशय न रहे.

Leave a Comment

WhatsApp Group Join