दीपावली के समय बढ़ जाएगा शिक्षामित्रों का मानदेय? मुख्यमंत्री योगी ने शिक्षक दिवस पर की थी घोषणा
बांदा: उत्तर प्रदेश UP में योगी सरकार Yogi Government के आश्वासन के बाद से शिक्षामित्रों shikshamitro और अनुदेशकों Anudeshak की आशाएं बढ़ गई हैं। सीएम CM ने इनका मानदेय बढ़ाने के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित कर दी है।शिक्षक दिवस Teacher day पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ cm Yogi adityanath ने आश्वासन दिया था कि रिपोर्ट आने के बाद प्रदेश सरकार सकारात्मक फैसला करेगी। जिसके बाद से सभी को कमेटी की रिपोर्ट Report का इंतजार है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश UP में कई वर्षों से शिक्षामित्र व अनुदेशक मानदेय mandey बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi adityanath के आश्वासन से उम्मीदें बढ़ गईं हैं। तोहफे के रूप में दीपावाली Diwali के मौके पर शिक्षामित्र व अनुदेशकों को मानदेय mandey बढ़कर मिलने की संभावना है। शिक्षामित्र shikshamitra व अनुदेशकों ने मंहगाई को लेकर मानदेय बढ़ाने की सरकार Government से उम्मीद जताई है।
शिक्षामित्रों को 10 हजार रुपये और अनुदेशकों को 9 हजार रुपये मानदेय
गौरतलब है कि बांदा मंडल Banda Mandel के चारों जिलों में 4789 शिक्षामित्र व 1405 अनुदेशक कार्यरत हैं। शिक्षामित्रों shikshamitro को 10 हजार रुपये rupye और अनुदेशकों को नौ हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाता है। इनमें से करीब डेढ़ हजार से अधिक शिक्षामित्र टीईटी TET शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। इन शिक्षामित्रों shikshamitro को उम्मीद है कि उनकी योग्यता और मेहनत को देखते हुए सरकार Government मानदेय mandey बढ़ाने का फैसला लेगी।
शिक्षक बनने के लिए टीईटी अनिवार्य
इसी बीच सुप्रीम कोर्ट SC ने देशभर के बेसिक स्कूलों School में शिक्षक बनने के लिए टीईटी TET को अनिवार्य कर दिया है। इस आदेश से बगैर टीईटी TET वाले शिक्षकों Teacher की चिंता बढ़ गई है। वे अपनी नौकरी job और भविष्य को लेकर काफी द्विविधा में हैं। वह लगातार सरकार Government से मांग कर रहे हैं।
कमेटी की रिपोर्ट के बाद जल्द ही ठोस निर्णय लेगी सरकार
Honorarium of UP Teachers will increase, वहीं, टीईटी पास शिक्षामित्रों shikshamitro को भरोसा है कि योग्यता आधारित नीति के तहत उन्हें वरीयता और बेहतर मानदेय mandey मिलेगा। सभी का मानना है कि सरकार Government कमेटी की रिपोर्ट report के बाद जल्द ही ठोस निर्णय लेगी। इससे न केवल शिक्षकों teacher का मनोबल बढ़ेगा बल्कि विद्यालयों vidyalaya में शिक्षा की गुणवत्ता भी बेहतर होगी।
सूत्रों का कहना है कि जल्द ही सरकार Government मानदेय mandey में बढ़ोतरी कर शिक्षामित्रों shikshamitro और अनुदेशकों Anudeshak की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने की दिशा में कदम कर सकती है। वहीं शिक्षामित्र shikshamitra व अनुदेशक दीपावली Diwali पर इसे तोहफा gift के रूप में सरकार Government के देने का कयास लगा रहे हैं।




