डायट प्रवक्ता के इशारे पर महिला सॉल्वर पहुंची थी परीक्षा केंद्र

By Jaswant Singh

Published on:

basic shiksha vibhag

डायट प्रवक्ता के इशारे पर महिला सॉल्वर पहुंची थी परीक्षा केंद्र

प्रतापगढ़। डायट प्रवक्ता के इशारे पर महिला सॉल्वर तिलक इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पहुंची थी। नकल के खेल का पर्दाफाश होने के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है। सॉल्वर बीएससी की छात्रा ने अफसरों के सामने लिखित बयान दिया है।

मंगलवार को शहर के तिलक इंटर कॉलेज में डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में महिला सॉल्वर को शिक्षकों और अफसरों ने गेट पर ही पकड़ा था। महिला सॉल्वर को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में एक डायट प्रवक्ता का नाम सामने आ रहा था।

महिला सॉल्वर के लिखित बयान के अनुसार वह श्यामपती चंद्रशेखर कॉलेज में बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा है। उसका नाम मनोरमा है। कॉलेज के लिपिक रजवंत यादव की पत्नी रेनू यादव की डीएलएड परीक्षा तिलक इंटर कॉलेज में थी। गणित का पेपर होने के कारण लिपिक ने अपनी पत्नी के स्थान पर परीक्षा देने के लिए कहा था। महिला सॉल्वर ने बताया कि डायट प्रवक्ता जितेंद्र कुमार के कहने पर वह दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने गई थी। महिला सॉल्वर का लिखित बयान दर्ज कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

ओमकार राणा, डीआईओएस

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```