देश में तख्तापलट करने का भाषण देने वाला शिक्षक निलंबित, पढ़िए पूरी खबर

देश में तख्तापलट करने का भाषण देने वाला शिक्षक निलंबित, पढ़िए पूरी खबर

महोबा: कलक्ट्रेट परिसर में तीन दिन पहले टीईटी TET के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ के धरने में देश में तख्तापलट करने का भाषण देने वाले शिक्षक teacher को निलंबित कर दिया गया है। सोशल मीडिया social media में वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए BSA ने यह कार्रवाई की है।मामले की जांच बीईओ BEO पनवाड़ी को सौंपी गई है।

सोशल मीडिया social media में वायरल हो रहे वीडियो video में धरने के दौरान प्राथमिक विद्यालय धवर्रा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने आपत्तिजनक बयान दिया। वीडियो video में वह बोल रहे हैं कि टीईटी TET की अनिवार्यता से 15 लाख शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं। यह एक परिवार है और रिश्तेदार है। 

हम एक दिन में तख्तापलट कर देंगे। नेपाल में तो फिर भी तीन दिन लग गए। सरकार Government की नीतियों का हम समर्थन करते हैं लेकिन यदि हमारे चूल्हों को बंद करने का प्रयास किया गया तो हम तख्ता पलट देंगे। सोशल मीडिया social media में वायरल इस वीडियो का अधिकारियों ने संज्ञान लिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA राहुल मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के बाद शिक्षक सनातन रावत को निलंबित किया गया है। उन्हें दूसरे विद्यालय से संबद्ध करते हुए बीईओ BEO को जांच सौंपी है। जांच रिपोर्ट report आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join