डेढ़ महीने बाद भी शिक्षामित्रों-अनुदेशकों को नहीं मिला समर कैंप का वेतन
गाज़ियाबाद: जिले District के शिक्षामित्र और अनुदेशक समर कैंप summer camp का वेतन vetan मिलने का इंतजार कर रहे हैं। समर कैंप summer camp समाप्त होने के डेढ़ महीने बाद भी उनका मानदेय अब तक नहीं मिल सका है। इससे शिक्षामित्रों shikshamitro में आक्रोश व्याप्त है।बीएसए BSA ने कैंप समाप्त होते ही वेतन देने की बात कही थी, मगर बार-बार अनुरोध के बाद भी वेतन जारी नहीं किया गया है। जिले के 194 उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट स्कूलों school में कक्षा छह से लेकर आठ तक के विद्यार्थियों के लिए समर कैंप summer camp का आयोजन किया गया था। कैंप camp में प्रत्येक स्कूल में एक-एक शिक्षामित्र और एक-एक अनुदेशक की ड्यूटी duty लगाई गई थी।
ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों के स्थाईकरण के लिए बीजेपी नेता ने मुख्यमंत्री योगी को लिखा लैटर
कैंप camp के दौरान विद्यार्थियों को शिक्षा से लेकर पर्यावरण संरक्षण, खेल और मनोंरजक गतिविधियां करवाई गई थीं। कैंप camp का आयोजन 21 मई May से लेकर 10 जून June तक किया गया था। इसके लिए छह-छह हजार रूपये का मानदेय दिया जाना था, लेकिन कैंप समाप्त हुए डेढ़ महीने mahine का वक्त बीत गया है पर अभी तक भी वेतन vetan नहीं मिल पाया है। वेतन vetan के लिए शिक्षामित्र विभाग vibhag के चक्कर लगा रहे हैं। वेतन vetan नहीं मिलने से नाराज शिक्षामित्रों shikshamitro का कहना है कि सरकार government पहले ही बहुत ही कम मानदेय दे रही है, वह भी समय पर नहीं मिलता है।
इससे घर चलाने में भी काफी परेशानी होती है। शिक्षामित्र shikshamitra रिजवान राणा का कहना है कि भीषण गर्मी Garmi में बच्चों को निस्वार्थ भाव से प्रशिक्षण देने के बाद वेतन न मिलना काफी निराशाजनक है। शिक्षा विभाग vibhag को मानदेय दिलाने के लिए कई बार अनुरोध भी किया है, लेकिन अभी तक वेतन नहीं दिया गया है। कैंप camp खत्म होते ही वेतन देने का झूठा आश्वासन देने का आरोप आदर्श समायोजित शिक्षक, शिक्षामित्र एसोसिएशन गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष रिजवान राणा का आरोप है कि गर्मी में जब शिक्षामित्र समर कैंप summer camp का विरोध कर रहे थे।
तब उनकी सभी समस्याओं का समाधान कराने और समय पर वेतन vetan दिलाने का आश्वासन दिया गया। अधिकारियों ने कहा था कि समर कैंप summer camp की ग्रांट जारी हो गई है। कैंप खत्म होते ही वेतन दे दिया जाएगा। मगर अब कह रहे हैं शासन से ही ग्रांट नहीं मिली है। शासन से बजट मिलने के बाद वेतन दिया जाएगा।
डेढ़ महीने बाद मांगी कैंप camp में जाने वाले शिक्षामित्रों shikshamitro की सूची जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ओपी यादव ने बताया कि जिले के पांचों ब्लॉक खंड शिक्षा अधिकारियों BEO से ड्यूटी करने वाले शिक्षामित्रों shikshamitro और अनुदेशकों की रिपोर्ट मांगी है। कई शिक्षामित्र-अनुदेशकों ने कैंप camp में सेवा ही नहीं दी और कई ने काफी देर से कैंप शुरू किया।
जिन्होंने कैंप में बच्चों को प्रशिक्षण दिया है उन्हीं को वेतन दिया जाएगा। रिपोर्ट Report आने के बाद सभी का वेतन vetan जारी कर दिया जाएगा। शिक्षामित्र रिजवान राणा ने कहा कि डेढ़ महीने mahine बाद रिपोर्ट Report मांगने से ही विभाग की लेटलतीफी और लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है।