4 दिसम्बर तक मातृत्व अवकाश को छोड़कर शिक्षकों के सभी अवकाश निरस्त

4 दिसम्बर तक मातृत्व अवकाश को छोड़कर शिक्षकों के सभी अवकाश निरस्त

प्रयागराज: परिषदीय स्कूल School के शिक्षकों Teacher के लिए 4 दिसंबर तक मातृत्व को छोड़कर सभी अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं। बीएसए BSA अनिल कुमार ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों BEO को पत्र लिखा है कि कक्षा एक से आठ तक परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों vidyalaya की अर्द्धवार्षिक परीक्षा Exam तथा निर्वाचन से सम्बन्धित विशेष ।

पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) जैसे महत्वपूर्ण कार्य को देखते हुए जिलाधिकारी DM ने सभी अधिकारियों, शिक्षकों Teacher व कर्मचारियों का मातृत्व अवकाश को छोड़कर अन्य सभी अवकाश निरस्त करने का निर्देश दिया है।बीएसए BSA का कहना है कि चार दिसंबर तक सिर्फ मातृत्व अवकाश holiday ही अनुमन्य करें। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश UP बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित कक्षा एक से आठ तक परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों vidyalaya में शैक्षिक सत्र 2025-26 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा Exam का आयोजन 28 नवंबर से प्रस्तावित है।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join