Dearness Allowance July 2025 : हो गया पक्का, सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ौतरी, सैलरी में इतना इजाफा
Dearness Allowance July 2025 : देश Desh के एक करोड़ 20 लाख केंद्रीय कर्मचारियों karmchariyon के लिए महंगाई भत्ते DA में बढ़ोतरी कंफर्म हो गई है। इससे कर्मचारियों karmchariyon को बढ़ती हुई महंगाई से राहत मिलेगी। कर्मचारियों karmchariyon की सैलरी salary में तगड़ा इजाफा होने वाला है।सरकारी कर्मचारियों karmchariyon के महंगाई भत्ते DA में 4% की बढ़ोतरी होगी। इससे कर्मचारियों karmchariyon के जनवरी 2025 के महंगाई भत्ते DA की भरपाई हो जाएगी।
ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से आया बड़ा व महत्वपूर्ण आदेश, जानिए क्या कहा गया है इसमें
केंद्रीय कर्मचारियों karmchariyon के लिए महंगाई भत्ता बहुत मायने रखता है। देश Desh में बढ़ती महंगाई के हिसाब से कर्मचारियों karmchariyon को वास्तविक सैलरी salary दिलाने में महंगाई भत्ते का अहम रोल होता है। साल में दो बार महंगाई भत्ते (DA Hike) को बढ़ाया जाता है।
फिलहाल सातवें वेतन आयोग 7th Pay Commission के तहत अंतिम महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी की जानी है। जुलाई July 2025 के महंगाई भत्ते को लेकर आंकड़ों ने बढ़ोतरी को कंफर्म कर दिया है। आईए जानते हैं कर्मचारियों karmchariyon की सैलरी salary में कितना इजाफा होगा।
इन्हीं आंकड़ों के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों karmchariyon की सैलरी salary और सेवानिवृत कर्मचारियों karmchariyon की पेंशन में बढ़ोतरी की जाती है। मई महीने mahine तक के आंकड़े सामने आ गए हैं। इससे 4% की बढ़ोतरी लगभग कंफर्म हो रही है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि जून में 0.5% की बढ़ोतरी होगी। इससे यह आंकड़ा 144.5 पर पहुंच जाएगा। इसे केंद्रीय कर्मचारियों karmchariyon का महंगाई भत्ता 58.90% के करीब पहुंच जाएगा जिसको सरकार government 59% कर सकती है। यानी कर्मचारियों karmchariyon के महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा होगा।
5 महीने के आंकड़े आए हैं सामने
ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के 5 महीने mahine के आंकड़े सामने आए हैं। जनवरी-फरवरी मार्च अप्रैल और मई (Dearness Allowance July 2025) के नंबर आ गए हैं। जबकि जून June का अंक आना बाकी है। इंडेक्स में लगातार अच्छ बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। अप्रैल April के मुकाबले 0.5 की अंकों की तेजी दर्ज की गई है, अब यह 144 पर पहुंच गया है। फिलहाल 7वें वेतन आयोग के तहत 55% महंगाई भत्ता मिल रहा है।
4% की बढ़ोतरी होने से कर्मचारियों karmchariyon की सैलरी (DA july 2025) में तगड़ी बढ़ोतरी होगी। फरवरी में यह इंडेक्स 142.8 था जबकि मार्च March में 143 और अप्रैल में 143.5 अंक दर्ज किया गया है। लगातार इस आंकड़े के साथ ही महंगाई भत्ता DA भी बढ़ता जा रहा है।
4% तक की बढ़ोतरी संभव
इन आंकड़ों के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों karmchariyon की सैलरी (DA salary hike) में 4% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इससे पहले जनवरी 2025 के लिए सरकार government की ओर से 2% की बढ़ोतरी की गई थी। इससे कर्मचारियों karmchariyon को निराशा हाथ लगी थी।
कर्मचारियों karmchariyon की उम्मीद थी कि कम से कम 3% की बढ़ोतरी की जाएगी लेकिन सरकार government ने ऐसा नहीं किया और कर्मचारियों karmchariyon को झटका लगा था। फिलहाल महंगाई के आंकड़े (AICPI points) 58.08 प्रतिशत को पार कर चुका है।
कब किया जाएगा महंगाई भत्ते का ऐलान
केंद्रीय कर्मचारियों karmchariyon के लिए महंगाई भत्ता (DA) बहुत जरूरी है। इस महंगाई भत्ते DA का ऐलान आमतौर पर दिवाली diwali से पहले किया जाता है, लेकिन अबकी बार दिवाली नवंबर में है तो यह दिवाली diwali से काफी पहले हो सकता है।
इसका ऐलान सितंबर या अक्टूबर में होने की पूरी संभावना है। जिससे कर्मचारियों karmchariyon को एरियर के साथ खाते में सैलरी salary मिलेगी। इसको जुलाई (DA July 2025) 2025 से ही लागू माना जाएगा।
कितनी बढ़ जाएगी कर्मचारियों की सैलरी
केंद्रीय कर्मचारियों karmchariyon की सैलरी (salary hike) में तगड़ा इजफा होगा। अगर किसी कर्मचारी karmchari की बेसिक सैलरी 30000 है तो फिलहाल 55% महंगाई भत्ते DA के हिसाब से उन्हें 16500 डीए DA मिल रहा है।
अगर यह 59% हो गया तो महंगाई भत्ता (Mahngai Bhatta) भी 17700 की पहुंच जाएगा। प्रति महीना करीब 1200 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।