डीबीटी की धनराशि अभिभावकों के खातों में सीधे पहुंचाने में जुटा शिक्षा विभाग, पढ़िए सूचना
ललितपुर। परिषदीय विद्यालयों vidalaya में पढ़ने वाले कक्षा एक से 8वीं तक के छात्रों के लिए ड्रेस, जूता-मौजा, स्वेटर, स्कूल बैग सहित स्टेशनरी के लिए अभिभावकों के खातों में डीबीटी DBT की धनराशि को बैंक खातों bank account में पहुंचाने को लेकर विभाग vibhag विवरण अपलोड करने में जुट गया है।जिले में 1357 परिषदीय व कंपोजिट विद्यालय संचालित है।
इनमें करीब 1.70 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। विद्यालयों vidalaya में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा मिल सके। इसके लिए शासन की ओर से छात्रों को कई सुविधाएं दी जा रही हैं। जिसमें छात्रों को निशुल्क किताबें, मिड-डे मील योजना yojna के तहत विद्यालय vidalaya में ही गर्म खाना बनाकर खिलाया जाता है। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए प्रत्येक वर्ष नवीन शैक्षिक सत्र में ड्रेस, जूते-मोजे, स्वेटर, स्कूल बैग सहित स्टेशनरी खरीदने के लिए शासन की ओर से डीबीटी DBT के जरिए अभिभावकों के बैंक खातों Account में 1200 रुपये पहुंचाए जाते हैं। इन रुपयों से अभिभावक अपने बच्चों के लिए ड्रेस, जूता-मौजा, स्वेटर, बैग सहित स्टेशनरी खरीदता है। इस साल 1 अप्रैल April से नवीन शैक्षिक सत्र शुरू हो चुका है। साथ ही विद्यालयों में प्रवेश उत्सव के तहत नए छात्र-छात्राओं को विद्यालयों vidalaya में प्रवेश कराने की प्रक्रिया चल रही है।
इस नवीन शैक्षिक सत्र में डीबीटी DBT की धनराशि बैंक खातों में पहुंचाने के लिए शासन ने हाल ही में बीएसए BSA को एक पत्र जारी किया। जिसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag पास आउट, प्रोन्नत होने वाले और नव प्रवेश पाने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों का विवरण प्रेरणा पोर्टल prerna Portal पर अपलोड करने के निर्देश दिए। इस पर बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag विद्यालय से पास आउट, प्रोन्नत होने वाले और नवीन प्रवेश लेने वाले छात्रों व उनके अभिभावकों का विवरण जुटाने की तैयारी शुरू कर दी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA रणवीर सिंह ने बताया कि जल्द ही छात्रों व उनके अभिभावकों का विवरण जुटाकर इसे प्रेरणा पोर्टल prerna portal पर अपलोड कर दिया जाएगा।