10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, यहां मिल रही 21000 रुपये तक की नौकरी, जानिए आयु सीमा और प्रोसेस

By Jaswant Singh

Published on:

10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका

10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, यहां मिल रही 21000 रुपये तक की नौकरी, जानिए आयु सीमा और प्रोसेस

लखनऊ। यदि आप हाईस्कूल Highschool पास और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको 10 हजार रुपये rupye प्रतिमाह की नौकरी job मिल जाएगी। यह संभव होगा, अलीगंज के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 14 मई May को लगने वाले रोजगार मेले में मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना CM mission rojgar Yojana के अंतर्गत 14 मई को अलीगंज के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पांच कंपनियों की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें 👉 PF से बार-बार पैसा निकालना पड़ सकता है भारी! रिटायरमेंट के समय आ सकती है समस्या, पढ़िए डिटेल्स

प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि मेले में प्रशिक्षणार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कराने के लिए सभी कार्यदेशकों एवं अनुदेशकों को प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं।

रोजगार मेले में टाटा मोटर्स (लखनऊ एवं पंतनगर), शिवा इंटरप्राइजेज, डीलक्स बेयरिंग्स, जेबीएम तथा एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों company की ओर से भर्ती की जाएगी। ट्रेनिंग training काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी एमए खां ने बताया कि मेले में 18 से 30 वर्ष year की आयु के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

पात्रता के अंतर्गत शैक्षिक योग्यता न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण से स्नातक तक रखी गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 10,000 से 21,000 रुपये rupye तक मासिक वेतन vetan प्रदान किया जाएगा। मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्रों, बायोडाटा biodata व आवश्यक दस्तावेजों document के साथ 14 को सुबह 10 बजे अलीगंज के आईटीआई परिसर में आ सकते हैं। नौकरी job के लिए चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। साक्षात्कार में पास होने वाले युवाओं को कंपनी company के नियमानुसार वेतन व सुविधाएं दी जाएंगी। अभ्यर्थियों को किसी भी तरह का भत्ता नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें 👉 UP Government Loan scheme: उत्तर प्रदेश में कैंप लगाकर ₹5-5 लाख लोन देगी सरकार

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```