Cyber Fraud Case : ऑनलाइन ट्रेडिंग एप के चक्कर में दो भाइयों से 18 लाख की ठगी

Cyber Fraud Case : ऑनलाइन ट्रेडिंग एप के चक्कर में दो भाइयों से 18 लाख की ठगी

Cyber Fraud Case : आगरा में दो भाई मोबाइल एप से दो हजार रुपये कमाने के चक्कर में 18 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गए। उनकी शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

घर बैठे ट्रेडिंग एप पर अधिक रुपये कमाने के लालच में दो सगे भाइयों ने 18.29 लाख रुपये गंवा दिए। 27 दिसंबर 2023 को पीड़ित ने व्हाट्सएप पर मिले अंजान युवक के मैसेज से ऑनलाइन ट्रेडिंग एप डाउनलोड किया था। ठगों ने जाल में फंसाने के लिए पहले बीस हजार रुपये जमा कराकर दो हजार रुपये का लाभ दिया। इसके बाद दोनों भाइयों ने अपनी रकम के साथ लोगों से ब्याज पर रुपये लेकर निवेश कर दिए। बाद में रुपये खाते में वापस न मिलने पर ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद साइबर सेल हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की। पुलिस ने ठगों के खाते में पीड़ितों के 4.87 लाख रुपये होल्ड कराए।

Cyber Fraud Case
Cyber Fraud Case

दर्ज कराया मुकदमा

एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के कटरा वजीर खां निवासी वंश अग्रवाल ने मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस को बताया कि 27 दिसंबर 2023 को उनके व्हाट्सएप नंबर पर अंजान नंबर से एक मैसेज आया था। मैसेज भेजने वाले युवक ने खुद का नाम अर्नव सिंह रायजादा बताया था। ट्रेडिंग कर घर बैठे रुपये कमाने का लालच दिया। फाइनेंशियल ग्लोबल क्लब-14 नाम के ग्रुप में जोड़ दिया। कहा कि उसकी कंपनी की एप पैंथसिस को एप स्टोर और प्ले स्टाेर दोनों जगह से डाउनलोड किया जा सकता है। इससे उन्हें भरोसा हो गया। इस पर एप भी डाउनलोड कर ली।

ये भी पढ़ें – दिहुली हत्याकांड: 44 साल बाद तीन को फांसी की सजा, फैसला सुन रोने लगे दोषी; 24 दलितों की हुई थी सामूहिक हत्या

20 हजार रुपये किए निवेश

उस पर ट्रेडिंग करने के बारे में जानकारियां भी मिलती थीं। पहली बार में ट्रेंडिंग में 20 हजार रुपये निवेश किए थे, जिस पर दो हजार रुपये का मुनाफा मिला। तब उन्होंने अपने भाई आयुष अग्रवाल को भी एप डाउनलोड कराकर खाता खुलवा दिया। इसके बाद दोनों भाई ट्रेडिंग करने लगे। जब एप में मुनाफे की रकम लिखी आती तभी नया टास्क मिल जाता था। लालच में उन्होंने ब्याज पर रुपये लेकर भी निवेश कर दिए। टास्क देकर ठग एक साल तक निवेश कराते रहे। भुगतान नहीं होने पर आपत्ति की। इस पर ग्रुप के अन्य लोगों से मैसेज भिजवाकर भरोसा जीतते रहे। इसके बाद भी रकम नहीं मिली तो ठगी का अहसास हुआ। साइबर सेल के हेल्पलाइन नंबर पर ऑनलाइन शिकायत की। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खाते में ठगी की रकम से 4.87 लाख रुपये होल्ड कराए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join