Contract Employees Regularization Latest News: यहां के सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का आदेश, मॉनसून सत्र के बीच मिली रक्षाबंधन की सौगात

By Jaswant Singh

Published on:

Contract Employees Regularization Latest News: यहां के सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का आदेश, मॉनसून सत्र के बीच मिली रक्षाबंधन की सौगात

समस्तीपुर: लंबे समय से नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रर्दशन कर रहे संविदा कर्मचारियों karmchariyon की आखिरकार सरकार ने सुन ली और रक्षाबंधन से पहले बड़ी सौगात दी है।सरकार ने सभी संविदा कमचारियों samvida karmchariyon को निय​मित करने का आदेश दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद संविदा कर्मचारियों karmchariyon के चेहरे खिल उठे हैं। बता दें कि नियमित किए जाने के बाद अब संविदा कर्मचारियों को न सिर्फ 7वें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी का भुगतान किया जाएगा, बल्कि अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

ये भी पढ़ें 👉 School Time Table  Change : भीषण गर्मी के कारण किया गया विद्यालय का समय परिवर्तन

Contract Employees Regularization Latest News मिली जानकारी information के अनुसार बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, बिहार से संचालित बिहार शिक्षा परियोजना, समस्तीपुर (डीपीओ DPO प्रारंभिक व सर्वशिक्षा संभाग कार्यालय) में अपने सृजित पदों पर वर्षों से कार्यरत अधिकारी व कर्मी अब नियोजित से स्थायी अधिकारी व कर्मी (नियमित) बन गए हैं। इन्हें राज्य सरकार government के कर्मियों Karmchari के समरूप स्थायी कर्मी की तरह सातवें वेतनमान का वित्तीय लाभ के साथ देय सभी सुविधाएं मिलेंगी।

 

विभाग vibhag के राज्य मुख्यालय से इस आशय का आदेश जारी होते ही इन अधिकारियों व कर्मियों karmchariyon के चेहरे खिल उठे हैं। सातवें वेतनमान का वित्तीय लाभ 1 अगस्त 2025 के प्रभाव से देय होगा। लेकिन, राज्य सरकार Government के कर्मियों की भांति परिषद के प्रबंधन संरचना अंतर्गत सृजित पद के विरुद्ध नियुक्त व कार्यरत कर्मियों karmchariyon को सातवें वेतनमान का लाभ दिए जाने पर सैद्धांतिक सहमति 1 जनवरी 2016 के प्रभाव से दी गयी है।

केवल सीपीआई व पार का लाभ नहीं उक्त अधिकारियों व कर्मियों को नहीं मिलेगा। इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक मयंक बरबड़े ने समस्तीपुर के डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता व डीपीओ, प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान जमालुद्दीन को आदेश जारी किया है। इस आदेश से बिहार शिक्षा परियोजना समस्तीपुर के कुल 34 अधिकारी और कर्मी लाभान्वित हुए हैं।

ये भी पढ़ें 👉 Anudeshak news : अंशकालिक अनुदेशकों का होगा नवीनीकरण

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```