कंप्यूटर शिक्षक भर्ती: बीटेक आईटी अभ्यर्थियों को शामिल करने पर मांगी गई राय
प्रयागराज। राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में बीटेक आईटी अभ्यर्थियों को शामिल किया जा सकता है या नहीं, इस बार में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय (डीनरी), ट्रिपलआईटी व एमएसएमआईटी से राय मांगी है। कंप्यूटर विषय की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में कंप्यूटर साइंस को अनिवार्य घोषित की गई है। लेकिन आईटी के कुछ अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें भी शामिल किया जाना चाहिए।
इस बीच कई बार अभ्यर्थियों की मांग के बाद भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी कि कंप्यूटर विषय की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में आईटी अभ्यर्थी मान्य होंगे या नहीं। इसे लेकर मुख्यालय ने गणित विषय की तर्ज पर राय मांगी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने सभी संस्थानों को पत्र भेजकर बिंदुवार अंदेशा में जवाब मांगा है। इसमें पूछा गया है कि बीटेक आईटी स्नातक को कंप्यूटर विषय की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में पात्र मानना चाहिए या नहीं। इसके तर्क व तकनीकी पक्ष पर राय देने को कहा गया है। निदेशक ने कहा है कि जब सभी संस्थानों की सहमति मिल जायेगी तो आईटी अभ्यर्थियों को कंप्यूटर शिक्षक भर्ती के लिए पात्र माना किया जाएगा।