द‍िवाली से पहले यूपी कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी सौगात, 7000 रुपये तक दिया जाएगा बोनस

द‍िवाली से पहले यूपी कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी सौगात, 7000 रुपये तक दिया जाएगा बोनस

केंद्रीय कर्मचारियों के बाद अब यूपी Uttar Pradesh कर्मचारियों karmchariyon में महंगाई भत्ते DA को लेकर इंतजार बना हुआ है। यूपी UP कर्मचारी ताक लगाए जुलाई के डीए DAका इंतजार कर रहे हैं। अब इसी बीच यूपी UP कर्मचारियों karmchariyon के लिए डीए DA ओर बोनस bonus से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके तहत कर्मचारियों karmchariyon को 7000 रुपये तक बोनस दिया जाएगा।यूपी UP कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है।

ये भी पढ़ें 👉 प्रशिक्षण : कर्मयोगी पोर्टल पर यह 4 प्रशिक्षण पूर्ण करें सभी शिक्षक व शिक्षामित्र एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों हेतु अनिवार्य

दरअसल, यूपी सरकार UP government दिवाली Diwali से पहले राज्य कर्मचारियों को बोनस bonus और महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई दर का तोहफा देने की तैयारी में जुटी हुई है।दिवाली Diwali से पहले सरकार Government की ओर से दिया जाने वाला ये तोहफा कर्मचारियों karmchariyon के लिए राहत भरा हो सकता है। आइए खबर में जानते हैं कि किन कर्मचारियों Karmchariyon को बोनस bonus का लाभ मिलने वाला है।

किन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

तकरीबन 14.82 लाख अराजपत्रित कर्मचारियों karmchariyon को बोनस bonus का लाभ मिलने वाला है, जिसकी अधिकतम राशि 7000 रुपये rupye हो सकती है। वर्तमान में चल रहे सातवें वेतनमान वाले कर्मचारियों Karmchariyon का महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाएगा और पेंशनरों को भी महंगाई राहत में बढ़ौतरी का लाभ मिलेगा।

कर्मचारियों का इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता

उत्तर प्रदेश UP के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ CM Yogi adityanath भी अब कर्मचारियों को जल्द ही बढ़े हुए महंगाई भत्ते DA की सौगात दे सकती है। केंद्रीय कर्मचारियों karmchariyon को पहले ही बोनस और अब तीन प्रतिशत बढ़े दर से महंगाई भत्ता (dearness allowance) दिए जाने का निर्णया लिया जा चुका है। उम्मीद है कि दीपावली Diwali से पहले बोनस के साथ ही बढ़े दर से महंगाई भत्ता (DA Hike) दे सकती है और कर्मचारियों karmchariyon के बाद पेंशनर्स की महंगाई राहत (inflation relief) की दर भी बढ़ेगी।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join