CM योगी की घोषणा से शिक्षामित्रों में खुशी, उत्तराखण्ड की भांति करें स्थाई

CM योगी की घोषणा से शिक्षामित्रों में खुशी, उत्तराखण्ड की भांति करें स्थाई

शिक्षक दिवस Teacher day पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi adityanath ने शिक्षकों, शिक्षामित्रों सहित अनुदेशकों, रसोइयों के लिए कैशलेश उपचार एवं मानदेय वृद्धि किये जाने की घोषणा की है। सीएम CM की घोषणा से शिक्षामित्रों shikshamitro एवं अनुदेशकों anudeshak में काफी उत्साह दिख रहा है।

वर्ष 2017 में समायोजन samayojan निरस्त होने के बाद प्रदेश की योगी सरकार Yogi Government कई बार मानदेय mandey वृद्धि की घोषणा कर आश्वासन दे चुकी है। इन घोषणाओं पर सरकार Government ने अमलीजामा अभी तक नही पहनाया हैं। अब सिर्फ शासनादेश लागू कर मानदेय mandey वृद्धि आदि सुविधाओं का लाभ मिलने पर ही विश्वास होगा।-प्रीति भारद्वाज,

 

सीएम योगी की घोषणा से शिक्षामित्रों में खुशी, उत्तराखण्ड की भांति करें स्था

Leave a Comment

WhatsApp Group Join