Class Ka Video: लेट आने पर डांटने लगी टीचर, फिर बच्चे ने दिया ऐसा जवाब सबके तोते उड़ गए | देखें वायरल वीडियो

By Jaswant Singh

Published on:

Class Ka Video: लेट आने पर डांटने लगी टीचर, फिर बच्चे ने दिया ऐसा जवाब सबके तोते उड़ गए | देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया social media पर इन दिनों एक वीडियो video तेजी से वायरल Viral हो रहा है जिसमें एक नन्हा बच्चा अपनी मम्मी की शिकायत करता नजर आ रहा है. आमतौर पर बच्चे स्कूल School जाने के नाम पर रोते हैं, लेकिन यह बच्चा अलग ही अंदाज में अपनी टीचर teacher के सामने पेश आया।

नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें

👇👇

हुआ यूं कि जब वह स्कूल देर से पहुंचा, तो टीचर teacher ने डांटते हुए पूछा कि वह रोज देर से क्यों आता है. इस पर बच्चे ने बड़े मासूम अंदाज में जवाब दिया, “मम्मी तो जल्दी उठ जाती है, मगर मुझे नहीं उठाती.” यह सुनकर टीचर teacher भी हंस पड़ी और इस मजेदार पल को कैमरे में कैद कर लिया

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```