Class Ka Video: टीचर के सामने ही मस्ती करने लगे छात्र, तभी जो हुआ सोच नहीं सकते | देखें वायरल वीडियो

By Jaswant Singh

Published on:

Class Ka Video: टीचर के सामने ही मस्ती करने लगे छात्र, तभी जो हुआ सोच नहीं सकते | देखें वायरल वीडियो

क्लास class से जुड़ा एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया social media पर तेजी से वायरल Viral हो रहा है, जिसमें स्कूल school की क्लास class में छात्रों की शरारत देखने को मिलती है. वीडियो में एक टीचर teacher क्लास में पढ़ा रहे हैं, तभी पीछे बैठा एक छात्र मस्ती के मूड में आ जाता है.वह चुपके से आगे बैठे छात्र की चप्पल उठाता है और उसे दूसरे छात्र को पकड़ा देता है. इसके बाद चप्पल को खिड़की से बाहर फेंक दिया जाता है, जो वीडियो video का सबसे मजेदार हिस्सा है. यह दृश्य देखकर हंसी रोकना मुश्किल है. इस वीडियो video को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं, और यह सोशल मीडिया social media पर खूब पसंद किया जा रहा है।

नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें

👇👇👇👇

क्लास में छात्रों की मस्ती

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर bhutni_ke_memes नाम के पेज Page पर अपलोड upload किया गया है, जहां लोग जमकर कमेंट comments कर रहे हैं. एक यूजर user ने लिखा, ‘मेरे देश को ऐसे लोगों की जरूरत है,’ तो किसी ने इसे खूबसूरत यादें बताया. यह वीडियो स्कूल school के दिनों day’s की शरारतों को याद दिलाता है, जब छोटी-छोटी मस्ती से पूरा दिन हंसी-खुशी में बीत जाता था. लोग इस वीडियो video को देखकर अपनी स्कूल school की यादों में खो रहे हैं और इसे दोस्तों के साथ शेयर भी कर रहे हैं।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```