Class Ka Video: क्लास में ही सो गईं टीचर, जागने तक छात्रा को पकड़ा दिया तगड़ा काम | देखें वायरल वीडियो
सोशल मीडिया social media पर स्कूल School से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला वीडियो video सामने आया है. इसमें एक महिला टीचर Teacher क्लासरूम Class room में कुर्सी पर गहरी नींद में सो रही है. बच्चे फर्श पर बैठे हैं, लेकिन पढ़ाई का कोई नामोनिशान nomination नहीं।
नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें
👇👇👇👇
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि टीचर Teacher ने एक छोटी छात्रा को पंखा हांकने का काम सौंप दिया है. छात्रा खड़ी होकर लगातार हवा कर रही है, ताकि टीचर Teacher को गर्मी न लगे. वीडियो किसी सरकारी स्कूल School का मालूम पड़ता है और काफी पुराना बताया जा रहा है. मगर यह वीडियो video एक बार फिर से सोशल मीडिया social media पर वायरल viral हो रहा है. मालूम होता है कि टीचर Teacher की हरकत को किसी ने चुपके से रिकॉर्ड कर लिया होगा और सोशल मीडिया social media पर पोस्ट कर दिया होगा।




