छुट्टियों के बाद शिक्षक नहीं लगाएंगे समर कैंप
माध्यमिक शिक्षा विभाग shiksha vibhag में 20 मई से 10 जून तक कॉलेजों में समर कैंप summer camp लगाए जाने के फरमान को लेकर शिक्षकों ने विरोध जताया है। महानिदेशक माध्यमिक ने आदेश जारी किया है कि 20 मई को ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद शिक्षकों teacher को 10 जून तक समर कैंप summer camp का आयोजन करना है।
ये भी पढ़ें 👉 पढ़ाई के साथ खेलों में भी निपुण होंगे परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थी, पढ़िए सूचना
ये भी पढ़ें 👉 शिक्षिका पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर शिक्षक निलंबित
इस आदेश के विरोध में गुरुवार को उत्तर प्रदेश UP माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक हॉलमैन इंस्टीट्यूट कलक्ट्रेट में आयोजित की गई। हुई। प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ. भोज कुमार शर्मा ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा, लखनऊ के समर कैंप लगाने वाले आदेश पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए इसे विधि विरुद्ध, निहायत गैरजिम्मेदाराना व माध्यमिक एक्ट में प्राविधानित नियमों, विनियमों के परे बताया।
शिक्षक teacher को कोई उपार्जित अवकाश नहीं मिलता। प्रतिकर की भी व्यवस्था नहीं है। अवकाश के बीच कार्यावधि का नगदीकरण भी नहीं है। ऐसे में शिक्षकों teacher से इस तरह का कार्य लेना उनका शोषण करना है। इसे माध्यमिक शिक्षक संघ madhyamik Shikshak Sangh किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। बैठक को प्रान्तीय पदाधिकारी एस सैमसन, दिनेश चंद्र गुप्ता, डॉ. भीष्म पाल सिंह, निखिल जैन, बबीता पांडे, आशीष पांडे, चूड़ामणि सिंह ने संबोधित किया। सभी ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा के समर कैंप summer camp के आदेश के खिलाफ रोष प्रकट किया।