छेड़छाड़ के आरोप को लेकर BSA ने शिक्षक को निलंबित किया

By Jaswant Singh

Published on:

निलंबित

छेड़छाड़ के आरोप को लेकर BSA ने शिक्षक को निलंबित किया

पीएम श्री विद्यालय बल्लामाजरा के शिक्षक teacher को बीएसए BSA ने सस्पेंड कर दिया है। बीएसए BSA के मुताबिक छात्राओं से छेड़छाड की शिकायत मिलने पर प्रथम दृष्टया उन्हें सस्पेंड किया गया है। इस मामले की जांच खड़ शिक्षा अधिकारी BEO को दे दी गई है।उधर अभिभावकों ने पुलिस में भी शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी है।

ये भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर: 4 अगस्त को उत्तर प्रदेश के इस जिले में रहेगा स्थानीय अवकाश, देखें सम्बंधित अवकाश तालिका

पुलिस police का कहना है कि जांच में छेड़छाड़ की कोई बात सामने नहीं आई है। चौसाना के गांव बल्लामाजरा में पीएमश्री विद्यालय vidalaya में एक सहायक अध्यापक सुनील सागर को 16 जून June मे नियुक्ति दी गई थी। जिस पर गांव के लोगो ने आपत्ति की थी और आरोप लगाया था कि पूर्व की नियुक्ति के दौरान आरोपी अध्यापक द्वारा छात्राआंे के साथ अश्लीलता की थी।

ये भी पढ़ें 👉 स्कूलों के विलय पर सरकार ने दी स्पष्टता, नहीं खत्म होगा कोई पद; न ही बंद किया जाएगा कोई भी स्कूल

जिसकी शिकायत अभिभावको ने पुलिस,जिलाधिकारी DM व विभागीय अधिकारियों को की थी। मामले की जांच के बाद आरोपी अध्यापक teacher को गुरूवार को सस्पेंड suspend कर दिया। वही चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच के दौरान छेडछाड जैसी कोई बात सामने नही आई थी। जिसके कारण मुकदमा दर्ज नही किया गया था।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```