छात्रों के वॉट्सऐप ग्रुप पर आपत्तिजनक फोटो शेयर करने पर शिक्षक निलंबित, शिकायत पर BSA ने की कार्रवाई

छात्रों के वॉट्सऐप ग्रुप पर आपत्तिजनक फोटो शेयर करने पर शिक्षक निलंबित, शिकायत पर BSA ने की कार्रवाई

अलीगढ़। चंडौस ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय, दिलावरपुर में छात्रों के वॉट्सऐप ग्रुप WhatsApp group पर शिक्षक Teacher के आपत्तिजनक फोटो वाले फेसबुक का लिंक शेयर करने का मामला सामने आया है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सहायक अध्यापक AT सोनू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

इस प्रकरण की शिकायत स्वयं इंचार्ज प्रधानाध्यापक headmaster निधि शर्मा ने खंड शिक्षा अधिकारी BEO, टप्पल से की, जिसमें उन्होंने सहायक अध्यापक teacher के निरंतर दुर्व्यवहार करने की शिकायत भी की। खंड शिक्षा अधिकारी BEO ने जांच की। उन्होंने बीएसए BSA को भेजी रिपोर्ट report में बताया कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक headmaster ने अपने फोन से निकाले हुए प्रिंट आउट Print out दिए।

सहायक अध्यापक AT वॉट्सऐप ग्रुप WhatsApp group में ऐसे लिंक शेयर करते हैं, जिसमें आपत्तिजनक फोटो होते हैं। वह छात्रों से मारपीट भी करते हैं। अध्यापक-अध्यापिका के विवाद की वजह से विद्यालय vidyalaya का शैक्षिक वातावरण अत्यंत खराब हो रहा है। इससे छात्रों की शिक्षा shiksha व्यवस्था प्रभावित हो रही है और भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना या साजिशन कोई वारदात हो सकती है।

बीएसए BSA ने सहायक अध्यापक AT को शैक्षिक माहौल खराब करने व अन्य अनियमितताओं में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्रकरण की विस्तृत जांच के लिए पुन: खंड शिक्षा अधिकारी BEO टप्पल को सौंपी है। निर्देश दिए हैं कि निलंबित अध्यापक teacher को आरोप पत्र latter जारी कर जांच आख्या व संस्तुति शीघ्र उपलब्ध कराएं। निलंबन अवधि तक अध्यापक teacher को ब्लाक संसाधन केंद्र, चंडौस से संबद्ध कर दिया गया है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join