चार और ‘फर्जी शिक्षकों’ पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, बर्खास्तगी के बाद हुई कार्रवाई

By Jaswant Singh

Published on:

चार और 'फर्जी शिक्षकों' पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

चार और ‘फर्जी शिक्षकों’ पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, बर्खास्तगी के बाद हुई कार्रवाई

श्रावस्ती में फर्जी दस्तावेजों document के सहारे सरकारी शिक्षक की नौकरी job पाने वाले जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) के आदेश पर चार और शिक्षकों teacher के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।बीएसए BSA कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जमुनहा विकास क्षेत्र के लक्ष्मणपुर सेमरहनिया स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय vidalaya में तैनात सहायक शिक्षक भूपेन्द्र बाबू पुत्र राधेश्याम (निवासी मांडई, जनपद फिरोजाबाद) ने वर्ष 2016 में फर्जी अभिलेखों document के आधार पर शिक्षक की नौकरी हासिल की थी। जांच में उनके दस्तावेज document फर्जी पाए जाने पर बीएसए BSA ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था।

ये भी पढ़ें 👉 संविदा कर्मियों को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, वेतन भुगतान और ईपीएफ, ESI के भी निर्देश जारी

इसी तरह, उच्च प्राथमिक विद्यालय vidalaya भगवानपुर भैसाही में तैनात शिक्षक पवन कुमार चतुर्वेदी पुत्र सुरेश चंद्र (निवासी महोली, जनपद मथुरा), उच्च प्राथमिक विद्यालय vidalaya धोबिहा में तैनात सौभाग्य पांडेय पुत्र गोविंद प्रसाद (निवासी जनपद आगरा), और उच्च प्राथमिक विद्यालय vidalaya मल्हीपुर खुर्द में तैनात राजेश कुमार पुत्र राजवीर सिंह (निवासी यादव कॉलोनी शिकोहाबाद, जनपद फिरोजाबाद) के अभिलेख भी जांच में फर्जी मिले थे।

मामला प्रकाश में आने पर जिला विद्यालय निरीक्षक अजय कुमार की ओर से इन 3 को भी बर्खास्त कर दिया गया था। अब फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी पाने वाले इन चारों जालसाजों के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) सतीश कुमार ने तहरीर देकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। यह कार्रवाई शिक्षा विभाग shiksha vibhag में पारदर्शिता लाने और फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाने के प्रयासों का हिस्सा है

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```