CBI Raid at Teacher house : अयोध्या में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के घर पर सीबीआई छापा, 15 घंटे चली जांच; इलाके में मचा हड़कंप

By Jaswant Singh

Published on:

CBI Raid at Teacher house : अयोध्या में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के घर पर सीबीआई छापा, 15 घंटे चली जांच; इलाके में मचा हड़कंप

CBI Raid at Teacher house: मीडिया सूत्रों के अनुसार जांच टीम ने शिक्षक, उनके पिता व परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में संपत्ति से संबंधित जांच की। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने बुधवार को शहर के एक शिक्षक के घर पर छापा मारा। चार सदस्यीय टीम ने लगभग 15 घंटे तक रुककर जांच-पड़ताल की। इस दौरान आसपास के इलाके में हलचल मची रही।

नगर कोतवाली क्षेत्र के गुलाब बाड़ी के सामने स्थित बृजरानी कुंज में रुदौली के प्राथमिक विद्यालय मरैचा में तैनात शिक्षक संतोष झा का मकान है। उनके पिता केशरी नंदन झा पुरातत्व विभाग के अधीन गुलाब बाड़ी में कार्यरत थे। उनके भाई मनोज झा ठेकेदारी के पेशे से जुड़े होने की चर्चा है। सूत्रों के अनुसार बुधवार सुबह लगभग सात बजे सीबीआई की टीम उनके घर पहुंची और छानबीन शुरू की।

टीम में सीबीआई के इंस्पेक्टर केके सिंह, एक महिला समेत चार लोग शामिल थे। लगभग नौ घंटे की जांच के बाद शाम चार बजे सीबीआई के इंस्पेक्टर ने नगर कोतवाली पुलिस को फोन करके बुलाया। इस बीच स्थानीय पुलिस बाहर खड़ी रही और अंदर सीबीआई की टीम जांच करती रही। रात 10 बजे तक जांच जारी रही। इस दौरान परिसर व आसपास के इलाकों में सन्नाटा छाया रहा।

सूत्रों के अनुसार जांच टीम ने शिक्षक, उनके पिता व परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में संपत्ति से संबंधित जांच की। भ्रष्टाचार निवारण संगठन में एक केस दर्ज होने की जानकारी भी मिली है। हालांकि, जांच टीम ने मीडिया से दूरी बनाए रखा और कुछ भी जानकारी देने से इंकार किया। नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें नहीं है। जांच टीम के बुलाने पर शांति व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए वह गए थे।

बी-फार्मा में फर्जी दाखिला कराने का है मामला

सूत्रों के अनुसार बी-फार्मा की फर्जी डिग्री देने के मामले में सीबीआई की एंटी करप्शन टीम जांच करने आई है। दिल्ली सीबीआई एंटी करप्शन सेल में इसकी शिकायत हुई थी। इसके पीछे दिल्ली की एक संस्था का नाम भी सामने आया है, जो फर्जी तरीके से एडमिशन करवा रही थी। संस्था के चेयरपर्सन पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```