BSNL का 250 रुपये से कम कीमत वाला धांसू रिचार्ज प्लान, 45 दिन की मिलेगी वैलिडिटी

By Jaswant Singh

Published on:

BSNL का 250 रुपये से कम कीमत वाला धांसू रिचार्ज प्लान, 45 दिन की मिलेगी वैलिडिटी

सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल (BSNL) ने एक बार फिर से मोबाइल यूजर्स User की मौज करा दी है। बीएसएनएल BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक सस्ता और किफायती रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) पेश कर दिया है।कंपनी company के लेटेस्ट प्लान की कीमत 250 रुपये rupye से भी कम है। अगर आप लंबी वैलिडिटी वाला सस्ता रिचार्ज प्लान तलाश रहे हैं तो बीएसएनएल BSNL ने अब आपकी टेंशन खत्म कर दी है। BSNL इस प्लान में यूजर्स User को लंबी वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग समेत कई सारे ऑफर्स offer दे रही है। आइए आपको इस प्लान plan के बारे में डिटेल जानकारी information देते हैं।

BSNL ने अपने यूजर्स User के लिए 249 रुपये rupye का नया रिचार्ज Recharge प्लान plan पेश किया है। कंपनी ने इस प्लान को उन यूजर्स User को ध्यान में रखकर पेश किया है जिन्हें ट्रेवल करना पसंद है। सरकारी कंपनी company का यह प्लान ट्रेवल दौरान डेटा की होने वाली टेंशन को पूरी तरह से खत्म करने वाला है। कंपनी ने अपने इस प्रीपेड रिचार्ज Recharge प्लान plan का ऐलान सोशल मीडिया social media प्लेटफॉर्म X पर किया।

सस्ते रिचार्ज प्लान में मिलेंगे धांसू ऑफर्स

बीएसएनएल BSNL 249 रुपये rupye के प्लान plan में ग्राहकों को 45 दिन day की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। मतलब अब आपको 250 रुपये rupye से कम में लगभग डेढ़ महीने की वैलिडिटी मिल जाएगी। इसके साथ ही इसमें आपको सभी नेटवर्क network के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाती है। इस रिचार्ज Recharge प्लान में कंपनी ग्राहकों को हर दिन 2GB डेटा भी देती है। इस तरह आपको पूरी वैलिडिटी के लिए कुल 90GB डेटा data मिल जाता है। इसके साथ ही आपको इसमें हर दिन 100 फ्री एसएमएस SMS भी मिलते हैं।सरकारी कंपनी company अपने यूजर्स User को इस सस्ते और किफायती रिचार्ज Recharge प्लान में भी कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी देती है। आपको इसमें BSNL का BiTV OTT App का फ्री एक्सेस मिलता है। इसमें आपको 400 से ज्यादा लाइव टीवी TV चैनल्स देखने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में कंपनी company अपने ग्राहकों को 2G/3G सिम कार्ड को बिना किसी एक्ट्रा लागत के 4G-5G में फ्री में अपग्रेड upgrade करने का मौका दे रही है।

कंपनी ने लॉन्च किया स्पेशल सिम कार्ड

आपको बता दें कि सरकारी टेलिकॉम telecom कंपनी ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तेजी से अपने आप को अपग्रेड upgrade कर रही है ताकि नए ग्राहकों को लुभाया जा सके। कंपनी तेजी से अपने नेटवर्क कनेक्टिविटी को सुधार रही है। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में अमरनाथ यात्रियों के लिए 196 रुपये का एक स्पेशल सिम कार्ड भी लॉन्च किया है। इस सिम कार्ड seem card में कंपनी ग्राहकों को 15 दिनों की वैलिडिटी दे रही है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```