BSNL लाया 2GB डेली डेटा वाला सस्ता प्लान, 72 दिनों तक सिम रहेगा एक्टिव, हर महीने रिचार्ज की टेंशन खत्म, पढ़िए डिटेल्स
BSNL ने एक बार फिर से अपने करोड़ों Crore यूजर्स User के लिए सस्ता प्लान उतारा है, जिसमें 72 दिनों day’s की लंबी वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा समेत कई बेनिफिट्स मिलते हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी company लगातार अपने यूजर्स User को सस्ते प्लान ऑफर कर रही है, जिसकी वजह से निजी कंपनियों company की टेंशन बढ़ गई है।हाल में आई TRAI की रिपोर्ट में BSNL ने एयरटेल Airtel के मुकाबले ज्यादा नए यूजर्स अपने नेटवर्क network में जोड़े हैं। वहीं, कंपनी company अपने नेटवर्क को भी बेहतर करने पर जोर दे रही है। बीएसएनएल BSNL ने तेजस नेटवर्क के साथ मिलकर देश Desh में करीब 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर लगाए हैं। साथ ही, कंपनी company जल्द ही 5G सर्विस भी लॉन्च lunch करने वाली है।
72 दिन वाला प्लान
BSNL ने अपने X हैंडल से नए 72 दिनों वाले प्लान की घोषणा की है। कंपनी ने अपने पोस्ट में इस प्लान की जानकारी शेयर की है। बीएसएनएल BSNL का यह रिचार्ज Recharge प्लान 485 रुपये में आता है। इसमें यूजर्स User को हर महीने फोन रिचार्ज recharge नहीं कराना पड़ेगा। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स benefit की बात करें तो यूजर्स को 72 दिनों के लिए पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग और डेली 2GB हाई स्पीड डेटा के साथ-साथ 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है। कंपनी company अपने प्लान में कुल 144GB डेटा ऑफर कर रही है।इसके अलावा BSNL अपने हर मोबाइल रिचार्ज recharge के साथ BiTV ऑफर करती है, जिसमें 350 से ज्यादा लाइव टीवी TV चैनल और OTT ऐप्स का एक्सेस access मिलता है। BSNL अपने कुछ रिचार्ज प्लान्स Plan के साथ यूजर्स User को 5% तक का डिस्काउंट Discount भी ऑफर कर रहा है। इसके लिए यूजर्स को अपना नंबर कंपनी के सेल्फ केयर ऐप या फिर आधिकारिक वेबसाइट से रिचार्ज recharge कराना पड़ता है।
BSNL से जुड़ी अन्य खबरों की बात करें तो कंपनी अगले साल की शुरुआत में दिल्ली और मुंबई टेलीकॉम telecom सर्किल में 5G सर्विस लॉन्च lunch करने वाली है। इसके लिए कपनी company कई साइट्स पर ट्रायल कर रही है। रिपोर्ट report के मुताबिक, निजी कंपनियों को टक्कर देने के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी company ने यह कदम उठाया है।