BSNL 5G Sim : अभी ऑर्डर करें और 90 मिनट में घर पहुंच जाएगा BSNL 5G सिम! जानिए क्या है पूरा प्रोसेस
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल BSNL देश में अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. अब BSNL ने भी अपने यूजर्स के लिए एक नई सुविधा शुरू कर दी है जिसके तहत आप BSNL का 5G सिम कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर order कर सकते हैं और यह सिम seem महज 90 मिनट में आपके घर Home पहुंच जाएगा.जानकारी के मुताबिक, पहले Airtel ने Blinkit के साथ मिलकर 10 मिनट में सिम seem डिलीवरी की सेवा शुरू की थी लेकिन अब BSNL ने भी अपनी नई सर्विस शुरू कर दी है जिससे अब महज 90 मिनट minutes में आपके घर पर सिम seem पहुंच जाएगा
BSNL का हो रहा विस्तार , BSNL 5G Sim
BSNL अपने 4G नेटवर्क notework का विस्तार पूरे देश में कर रहा है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुसार, बीएसएऩएल BSNL 1 लाख 4G टावर लगा रही है जिसमें 80 हजार टावर अक्टूबर 2024 तक ही एक्टिव हो चुके हैं. सरकार मौजूदा 4G ढांचे को इस्तेमाल कर 5G सर्विस sarvice शुरू करने की दिशा में काम कर रही है जिससे यूजर्स User को हाई-स्पीड high-speed इंटरनेट internet मिलने लगेगा

महंगे रिचार्ज प्लान्स के बाद बढ़ी BSNL की मांग
बता दें कि पिछले साल Jio, Airtel और Vi जैसी कंपनियों company ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी थीं. इसके बाद से ही यूजर्स User ने बीएसएनएल BSNL में जाना शुरू किया है. जानकारी information के मुताबिक, सिर्फ जुलाई 2024 में ही BSNL ने आंध्र प्रदेश में 2.17 लाख Lakh नए ग्राहक जोड़े हैं जो कंपनी company के लिए एक बड़ी कामयाबी है.
अब ऑनलाइन मिलेगा सिम
सिम seem लेने वालों की संख्या बढ़ने से BSNL के स्टोर्स पर लंबी लाइनें लगने लगी हैं. इसी समस्या को देखते हुए BSNL ने अब ऑनलाइन सिम seem बुकिंग सर्विस शुरू की है जिसमें KYC प्रक्रिया भी आसान है और सिम की डिलीवरी तेजी से की जाती है. ऐसे घर Home बैठे आप भी BSNL का 4G या 5G सिम ऑर्डर order कर सकते हैं.
https://prune.co.in/ वेबसाइट पर जाएं.
‘Buy SIM Card’ विकल्प चुनें और India सेलेक्ट करें.
ऑपरेटर में BSNL को चुनें और पसंदीदा FRC प्लान चुनें.
अपनी डिटेल्स भरें और OTP से वेरिफाई verify करें.
अपना पता डालें और स्क्रीन screen पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
सिम कार्ड सिर्फ 90 मिनट minutes में आपके घर पहुंच जाएगा.