बीएसए-शिक्षक बेल्ट प्रकरण में निष्पक्ष जांच हो जाये तो बहुत बड़ी बात है! जानिए क्यों?
बीएसए-शिक्षक प्रकरण में निष्पक्ष जांच हो जाये तो बहुत बड़ी बात है! जांच के लिए जो अधिकारी आये थे वे स्वयं एक एसोसिएशन के सदस्य हैं! उस एसोसिएशन ने प्रधानाचार्य को पहले से अपराधी मान लिया है और उनके विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया है। ऐसी स्थिति में जांच निष्पक्ष रूप से हो सकेगी, यह बात निश्चित रूप से संदेह व पूर्वाग्रह से ग्रसित होना परिलक्षित करती है! पीड़ित शिक्षक और उसके परिवार को न्याय मिलेगा, यह मुश्किल प्रतीत होता है!





