BSA से प्रधानाध्यापक ने कहा- SDM और तहसीलदार को करा दिया टाइट, आप क्या चीज हैं; तुरंत हो गया सस्पेंड, पढ़िए पूरा मामला

By Jaswant Singh

Published on:

BSA से प्रधानाध्यापक ने कहा- SDM और तहसीलदार को करा दिया टाइट, आप क्या चीज हैं; तुरंत हो गया सस्पेंड, पढ़िए पूरा मामला

बदायूं। दहगवां क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय vidyalaya में शुक्रवार को बीएसए BSA वीरेंद्र कुमार निरीक्षण करने गए थे। वहां उन्हें अव्यवस्थाएं मिली। प्रधानाध्यापक headmaster से सवाल जवाब किया तो प्रधानाध्यापक headmaster भड़क गए।उसने कहा निलंबित कर दीजिए, मैं कल ही इस्तीफा देकर विद्यालय vidyalaya नहीं आउंगा। मैने तहसीलदार और एसडीएम SDM की शिकायत कर उन्हें टाइट कर दिया, आप क्या चीज हैं। असहयोग करने पर बीएसए BSA बिना निरीक्षण पूर्ण किए लौट आए। इसके बाद शनिवार देर शाम बीएसए BSA ने प्रधानाध्यापक headmaster गिरीश कुमार को निलंबन कर दिया।

ये भी पढ़ें 👉 7th Pay Commission Last DA Hike: 7वें वेतन आयोग का आखिरी महंगाई भत्ता, सितंबर में 4% तक बढ़ोतरी की तैयारी

निलंबन के आदेश में बीएसए BSA ने बताया शुक्रवार को सुबह 9:45 पर उच्च प्राथमिक विद्यालय vidyalaya विजयगढ़ी का निरीक्षण करने गए थे। रसोई घर का निरीक्षण करने पर पाया गया कि पीएम पोषण योजना yojna के अंतर्गत बच्चों के लिए तैयार किया जाने वाला भोजन में मसाले प्रयोग में जो लाए जा रहे थे वह अनपैक्ड थे

इसके अलावा कंपोजिट ग्रांट composite grant की धनराशि के उपभोग के उपरांत संबंधित बिल वाउचर विद्यालय vidyalaya प्रबंध समिति से सत्यापित नहीं कराए गए। बताया वह विभागीय नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। वहीं शिक्षक डायरी मांगने पर उनके द्वारा अनुशासनहीनता पूर्वक व्यवहार करते हुए शिक्षक डायरी Teacher Dairy देने से मना कर दिया गया।

मौखिक रूप से बच्चों को पढ़ाई study जाने वाले विषयों के संबंध में प्रश्न किए गए उनके द्वारा उत्तर न देते हुए अनर्गल तर्क वितर्क किया गया और कहा गया मुझे पता है मैं नहीं बताऊंगा। बताया कि निरीक्षण के समय वह घेरा बनाए हुए बैठे पाए गए थे। जबकि समय सारणी के अनुसार उनके कक्ष में पढ़ाई जाने का समय था। पूछने पर उनके द्वारा बताया गया वह ग्रुप डिस्कशन कर रहे हैं।

इस दौरान प्रधानाध्यापक headmaster द्वारा उग्रतापूर्वक व्यवहार किया गया। बोला गया जो करना हो वह कर लीजिए मेरा निलंबन कर दीजिए मैं आज से इस्तीफा देकर विद्यालय vidyalaya नहीं आऊंगा। मैंने तो एसडीएम SDM एवं तहसीलदार के खिलाफ भी शिकायत करके उन्हें टाइट कर दिया आप क्या चीज हैं।

बताया निरीक्षण में प्रधानाध्यापक headmaster द्वारा सहयोग नहीं किया गया इससे उन्हें बिना निरीक्षण पूर्ण किए ही विद्यालय vidyalaya से वापस जाना पड़ा जिससे शासकीय विवाह की कार्यों में बाधा उत्पन्न हुई उन्होंने आचरण नियमावली का हवाला देते हुए शिक्षक teacher को निलंबित करने की कार्रवाई की है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```