BSA ने की BEOs के साथ बैठक, स्कूल विलय निरस्तीकरण प्रक्रिया शुरू
Bijnor: जनपद में कम छात्र-छात्राओं की संख्या वाले करीब 301 परिषदीय विद्यालयों vidalaya को विलय कर दिया गया था। इनमें से करीब 150 स्कूलों school का विलय निरस्त होगा। यानी इन स्कूलों के भवन फिर से गुलजार होंगे।इस संबंध में बीएसए BSA ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों BEO के साथ कार्यालय में बैठक की गई। जल्द ही विलय निरस्त होने वाले स्कूलों school के आदेश जारी हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें 👉 अवकाश खबर: 7 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के इस जिले में बंद रहेंगे स्कूल, बीएसए का आदेश जारी
जनपद में 2119 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट स्कूल संचालित थे। इन स्कूलों school में करीब 1 लाख 70 हजार छात्र छात्राएं पंजीकृत थे। शासन के निर्देश पर छात्र संख्या कम वाले व शिक्षक ज्यादा वाले स्कूलों school को पेयरिंग ऑफ स्कूल यानी विलय किया गया था। ताकि छात्र व शिक्षकों teacher का अनुपात सही रहे। हर ब्लाक से कम संख्या वाले छात्र- छात्राओं का डाटा Data मंगाया गया था। विभाग के अनुसार जनपद में करीब 301 परिषदीय स्कूलों school को एक दूसरे स्कूल में शिफ्ट करने के आदेश जारी कर दिए गए थे। अधिकांश स्कूल School विलय वाले स्कूलों के भवनों में संचालित हो गए थे।
परिषदीय स्कूलों school के विलय निरस्त करने और यह आदेश वापस लेने की मांग को लेकर शिक्षक संगठन आंदोलन कर रहे हैं। शासन ने कुछ मानकों में बदलाव किया है। अब विलय उसी के आधार पर निरस्त किए जाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA योगेंद्र कुमार ने बताया कि शासन व मुख्यालय के निर्देशानुसार जनपद के विलय निरस्त करने का कार्य किया जा रहा है। प्रक्रिया आरंभ कर दी है।