BSA को देना होगा DBT के सदुपयोग का यूसी

By Jaswant Singh

Published on:

UP News : एंटी करप्शन को चकमा देकर भाग निकला रिश्वतखोर BEO

BSA को देना होगा DBT के सदुपयोग का यूसी

लखनऊ। प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को ड्रेस, कॉपी-स्टेशनरी, जूता-मोजा के लिए 1200 रुपये सीधे बैंक खाते में भेजे जाते हैं। अभिभावक इसका सही प्रयोग कर रहे या नहीं। विभाग की ओर से इसका उपभोग प्रमाण पत्र (यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट) सभी बीएसए से मांगा है।

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी डेढ़ करोड़ से अधिक बच्चों को यूनीफार्म, जूता-मोजा, स्कूल बैग आदि के लिए सीधे उनके अभिभावकों के खाते में पैसा भेजा जाता है।

ये भी पढ़ें 👉 PM Kisan Yojana : PM किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी, मोदी बोले-किसान मेरी प्राथमिकता

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों को ट्रेनिंग कर सहायक अध्यापक बनाया जाए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सामने विधानसभा में रखा मुद्दा

अब जब नए सत्र 2025-26 की शुरुआत होनी है, उससे पहले विभाग ने सभी बीएसए से वर्तमान सत्र 2024-25 में दी गई धनराशि बेसिक शिक्षा विभाग ने यूनिफार्म के साथ छात्रों की फोटो अपलोड करने के दिए निर्देश के सदुपयोग की जानकारी मांगी है। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने सभी बीएसए से कहा है कि कक्षा एक से आठ तक के लिए छात्रों के अभिभावकों के खाते में पैसा भेजा गया है।

इसका शत-प्रतिशत प्रयोग निर्धारित सामग्री खरीदने में ही किया जाना है। उन्होंने सभी बीएसए से पूरी ड्रेस, जूता-मोजा, स्कूल बैग के साथ छात्रों की फोटो प्रेरणा डीबीटी मोबाइल एप पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।

बेसिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि लगभग 1.46 करोड़ छात्रों के डीबीटी के प्रयोग की सूचना मिली है। अन्य छात्रों के बारे में बीएसए से जानकारी मांगी गई है। यूसी मिलने के बाद इससे जुड़ी आगे की कार्यवाही की जाएगी

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```