बीएसए कक्ष में हंगामा करने वाले खंड शिक्षा अधिकारी निलंबित

बीएसए कक्ष में हंगामा करने वाले खंड शिक्षा अधिकारी निलंबित

सहारनपुर, गंगोह के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) BEO अंबिका प्रसाद ओझा द्वारा 22 जुलाई को बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA कार्यालय में की गई अशोभनीय हरकत अब उन्हें भारी पड़ गई है।मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने बीईओ BEO को निलंबित करते हुए उन्हें एडी बेसिक कार्यालय से अटैच कर दिया है। साथ ही, जांच का जिम्मा संयुक्त निदेशक (ज्वाइंट डायरेक्टर) को सौंपा है। बीईओ BEO पर आरोप है कि उन्होंने 22 जुलाई को बीएसए BSA कार्यालय पहुंचकर महिला बीएसए BSA कोमल के कक्ष में हंगामा किया था और मेज पर रखा शीशा तोड़ दिया था साथ ही अपनी शर्ट shirt तक फाड़ डाली थी।

 

वहां पर मौजूद कर्मचारियों karmchariyon ने बीईओ BEO को जैसे तैसे समझा बुझाकर शांत किया था। इस घटना से कार्यालय में विभागीय कार्य भी प्रभावित हुआ था और शिक्षा विभाग shiksha vibhag की गरिमा को ठेस पहुंची थी। जिसके बाद बीएसए BSA कोमल चौधरी ने तत्काल इस पूरे प्रकरण की जानकारी उच्चाधिकारियों को भेजते हुए कार्रवाई की संस्तुति की थी। उसी के आधार पर विभाग ने कड़ा रुख अपनाते हुए बीईओ BEO को निलंबित कर दिया है और फिलहाल उन्हें एडी बेसिक कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। शिक्षा विभाग shiksha vibhag के उच्चाधिकारियों का कहना है कि इस तरह का असामान्य व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब ज्वाइंट डायरेक्टर की जांच रिपोर्ट Report के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join