BSA दफ्तर में मानदेय प्रपत्र न पहुंचने पर बीआरसी पर शिक्षामित्रों ने दी धरने की चेतावनी

BSA दफ्तर में मानदेय प्रपत्र न पहुंचने पर बीआरसी पर शिक्षामित्रों ने दी धरने की चेतावनी

सिद्धार्थनगर: परिषदीय विद्यालयों Parishadiya vidyalaya में तैनात शिक्षामित्रों shikshamitro के मानदेय संबंधी बिल समय से बीएसए BSA दफ्तर में न पहुंचने को लेकर आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आक्रोश जताया है।सभी बीईओ BEO पर पूर्व बीएसए BSA के समय से बिल प्रस्तुत करने संबंधी निर्देश को भी हवा-हवाई में लेने का आरोप लगाया है।

मानदेय प्रपत्र mandey prapatra समय से न पहुंचने पर संबंधित बीआरसी BRC पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार शुक्ल ने बताया कि बजट budget की उपलब्धता के बाद भी शिक्षामित्रों shikshamitro का मानदेय mandey भुगतान समय से नहीं हो रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह बीआरसी BRC स्तर से बीएसए BSA दफ्तर को समय से बिल प्रस्तुत न करना है।

Read More

शिक्षकों के लिए बड़ी खबर! कक्षा 1 से 8 तक की सभी संदर्शिकाएं और मॉड्यूल ऑनलाइन जारी

Leave a Comment

WhatsApp Group Join