बिग ब्रेकिंग न्यूज: उत्तर प्रदेश के इस जिले में 23 जुलाई तक स्कूल- कालेज बन्द, जानिए क्या है वजह
मुजफ्फरनगर: कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश UP के मुजफ्फरनगर के सभी शिक्षण संस्थानों को एक सप्ताह week के लिए बंद करने का आदेश दे दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से जारी किए निर्देश के अनुसार 16 जुलाई से 23 जुलाई July 2025 तक जिले के सभी स्कूल, कॉलेज, मदरसे, आईटीआई, आंगनवाड़ी केंद्र और अन्य शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह बंद close रहेंगे।यह निर्णय कांवड़ यात्रा के दौरान संभावित भीड़, यातायात अवरोध और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जिलाधिकारी DM डॉ. उमेश मिश्रा के निर्देश पर यह आदेश लागू किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने स्कूलों school को इस संबंध में लिखित सूचना जारी कर दी है।
ये भी पढ़ें 👉 माह जुलाई, 2025 में आयोजित की जाने वाली शिक्षक संकुल की बैठक के सम्बन्ध में।
कांवड़ यात्रा के मद्देनजर लिया गया निर्णय
प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह कदम छात्रों, शिक्षकों teacher और आम जनता की सुरक्षा को देखते हुए उठाया गया है। जिलाधिकारी DM की ओर से जारी किए गए आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी शैक्षणिक संस्थान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। संस्थानों को निर्देश है कि 16 जुलाई July से 23 जुलाई July 2025 तक अवकाश Holiday रखें।
हर साल year सावन माह sawan mahine में लाखों श्रद्धालु हरिद्वार, गंगोत्री और अन्य स्थानों से गंगाजल लेकर पैदल यात्रा करते हैं। इस दौरान वे शिव मंदिर में जलाभिषेक करते हैं। कांवड़ यात्रा के मुख्य मार्गों में मुजफ्फरनगर muzaffarnagar एक प्रमुख पड़ाव होता है। इस जिले में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। इसी वजह से जिले के कई हिस्सों में यातायात प्रतिबंध, सुरक्षा बंदोबस्त, और जनसमूह नियंत्रण की जरूरत होती है।