Breaking News: शिक्षामित्रों एंव अनुदेशकों को लेकर महानिदेशक महोदया का आया बडा आदेश, जानिए क्या कहा गया है इसमें?

Breaking News: शिक्षामित्रों एंव अनुदेशकों को लेकर महानिदेशक महोदया का आया बडा आदेश, जानिए क्या कहा गया है इसमें?

Shikshamitra News : उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली, उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं उच्च न्यायालय इलाहाबाद, खण्डपीठ लखनऊ में विभिन्न योजित रिट याचिकाओं की शासन एवं विभागीय स्तर पर निरन्तर समीक्षा की जाती है।

उपरोक्त सम्बन्ध में निर्देशित किया जाता है कि जनपद में सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों से सम्बन्धित याचिकाएं मा० न्यायालय में योजित की जाती हैं। ऐसे प्रकरणों में जिनमें प्रतिवादी महानिदेशक स्कूल शिक्षा अथवा राज्य परियोजना निदेशक हों। मा० न्यायालय में योजित ऐसे प्रकरण के सम्बन्ध में पत्र के साथ संलग्न प्रारूप पर प्रत्येक माह की 05 तारीख तक अपडेट सूचना सॉफ्ट कॉपी ई-मेल आई०डी० sm.pti.spo@gmail.com पर एवं हार्ड कॉपी डाक द्वारा राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

प्रकरण में विलम्ब अथवा ससमय यथोचित कार्यवाही न किये जाने के फलस्वरूप कदाचित विभाग के समक्ष प्रतिकूल परिस्थितियां उत्पन्न होती हैं। जिससे शासकीय कार्यों के निष्पादन में अनावश्यक विलम्ब एवं शासकीय धन का भी अपव्यय होता है। उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।

आदेश देखें 👇

Screenshot 2025 02 14 09 58 17 80 948cd9899890cbd5c2798760b2b95377

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join