Breaking News : 6 शिक्षामित्रों की समाप्त हो जाएगी संविदा, पढ़िए पूरा मामला
कौशाम्बी: जिले District के विभिन्न स्कूलों में तैनात छह शिक्षमित्र व एक अनुदेशक करीब ढाई से तीन साल Year से लापता हैं। बिना किसी सूचना information के वह विद्यालय से गायब हैं। विभागीय नोटिस notice का भी जवाब नहीं दे रहे हैं।औबेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag में संविदा पर शिक्षामित्र व अनुदेशकों की तैनाती है।
ये भी पढ़ें 👉 BSA ने की BEOs के साथ बैठक, स्कूल विलय निरस्तीकरण प्रक्रिया शुरू
जिले District में करीब 12 सौ शिक्षामित्र व 285 अनुदेशक तैनात हैं। इन्हें शिक्षकों teacher की तरह ही प्रतिदिन विद्यालय vidalaya आना होता है। गायब रहने वाले जिले District के छह शिक्षामित्र व एक अनुदेश काफी वक्त से विद्यालय नहीं आ रहे हैं।
बीएसए BSA डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि नोटिस notice देने के बाद भी वह विद्यालय vidalaya नहीं आ रहे हैं। अब सभी को अंतिम नोटिस notice देकर इनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी। इसके लिए सोमवार Monday को पत्र जारी कर दिया गया है।