बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका में छात्रा ने लिखी गजब बात, कहा- मैम मुझे पास कर दीजिए नहीं तो मेरी सास
बोर्ड परीक्षाएं छात्र-छात्राओं के जीवन का अहम पड़ाव होती है. यहां से इनके भविष्य की राह तय होती है. लेकिन कुछ ऐसे भी बच्चे भी होते हैं जो अच्छे नंबर लाने और पास होने के लिए उत्तर पुस्तिकाओं में विभिन्न प्रकार से पास करने की गुहार लगाते हैं. कुछ लोग फेल होने पर अपनी शादी टूटने की बात लिख रहे हैं, तो कुछ लोग अपना गरीबी का कारण लिखकर शिक्षकों से पास करने की गुहार लगा रहे हैं. बुधवार को गृह विज्ञान की एक छात्रा ने अलग ही पीड़ा बयां कर दी. उसने उत्तर पुस्तिका में लिखा की मैम..मुझे पास कर दीजिए. फेल हो गई तो मेरी सास पढ़ाई बंद करवा देगी।
विभिन्न तरीके से लगा रहे पास करने की गुहार
इसके अलग भी छात्र-छात्राओं ने विभिन्न तरीकों से पास करने की गुहार लगाई. बुधवार को जिले में 29,055 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ. अब तक 95.48 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है. बुधवार को महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में 4,790, जीजी हिंदू इंटर कालेज में 4,703, आरएनइंटर कालेज में 3,936, पारकर इंटर कालेज में 8,053 और हैविट मुस्लिम इंटर कालेज में 7,573 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया. जनपद में कुल 4,89,787 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है. जिसमें अब तक 4,67,671 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो गया है।
अपनी सास को लेकर लिखी यह बात
मूल्यांकन के दौरान सिविल लाइंस स्थित केंद्र पर होम साइंस की छात्रा ने पुस्तिका में लिखा कि अगर वह पास नहीं हुई, तो उसकी सास उसकी पढ़ाई बंद करवा देगी. ससुराल में बेइज्जत होना पड़ेगा. मेरा पेपर बहुत अच्छा नहीं हुआ है. प्लीज मैम मुझे पास कर दीजिए. वहीं एक छात्र ने अंग्रेजी विषय की कापी में लिखा कि मेरी अंग्रेजी बहुत कमजोर है. जितना आता है उतना लिख दिया है. आगे आप देख लेना।
इतने प्रतिशत हुआ मूल्यांकन कार्य
महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज98.23जीजी हिंदू इंटर कालेज98.20आरएन इंटर कालेज99.62पारकर इंटर कालेज 87.09 हैविट मुस्लिम इंटर कालेज 92.77योग 95.46 ।