बीएलओ ड्यूटी में लापरवाही, सहायक अध्यापिका के निलंबन की संस्तुति

बीएलओ ड्यूटी में लापरवाही, सहायक अध्यापिका के निलंबन की संस्तुति

बरेली। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 की निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण कार्य में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में एक सहायक अध्यापिका के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही किए जाने की संस्तुति की गई है।

एसडीएम सदर प्रमोद कुमार ने शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह को भेजे गए पत्र में बताया है कि कंपोजिट विद्यालय करेली की सहायक अध्यापिका नीतू की बीएलओ ड्यूटी ग्राम पंचायत करगैना में लगाई गई थी। सुपरवाइजर की आख्या के अनुसार ग्राम पंचायत करगैना की भाग संख्या 123 से 125 पर नियुक्त बीएलओ नीतू का कार्य अधूरा और गुमराह करने वाला पाया गया है।

शिकायत में कहा गया है कि वह फोन कॉल भी नहीं उठा रही हैं और उनके पास मौजूद समस्त कागजात को न तो चेक करा रही हैं और न ही कोई आवश्यक सूचना प्रदान कर रही हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के तहत, वृहद पुनरीक्षण कार्य 29 सितंबर को समाप्त हो चुका था और इसके बाद ऑनलाइन फीडिंग कराकर कागजात जमा किए जाने थे।

हालांकि, सुपरवाइजर की रिपोर्ट से स्पष्ट है कि नीतू की ओर से निर्वाचन का कोई कार्य नहीं किया गया और उनकी ऑनलाइन फीडिंग भी शून्य है। ऐसे में निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही और आदेशों की अवहेलना करने के कारण एसडीएम सदर प्रमोद कुमार ने नीतू के विरुद्ध नियमानुसार निलंबन की कार्यवाही किए जाने की संस्तुति की है। संवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join