BLO की ड्यूटी से शिक्षामित्र, अनुदेशक नाराज, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

BLO की ड्यूटी से शिक्षामित्र, अनुदेशक नाराज, पढ़िए सूचना

Azamgarh: शिक्षकों Teacher के बाद अब शिक्षामित्र संघ teacher sangh एवं अनुदेशक संघ ने बीएलओ BLO ड्यूटी करने से इंकार करते हुए विरोध दर्ज कराया। ब्लॉक संसाधन केंद्र सठियांव पर शुक्रवार को शिक्षामित्र एवं अनुदेशक संघ के पदाधिकारियों ने खंड शिक्षा अधिकारी BEO की अनुपस्थिति में कार्यालय सहायक नीरज विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपा।

मंडल अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि शिक्षामित्रों shikshamitro व अनुदेशकों की ड्यूटी बीएलओ BLO में न लगाई जाए, क्योंकि इससे विद्यालयों vidyalaya का शिक्षण कार्य प्रभावित होगा।

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से आया बड़ा व महत्वपूर्ण आदेश

पंचायत विभाग vibhag के पास पर्याप्त कर्मचारी हैं, इसलिए यह कार्य उनसे कराया जाए। जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव व जिला संगठन मंत्री अशोक यादव ने भी स्पष्ट कहा कि उनकी जिम्मेदारी केवल बच्चों को शिक्षा देना है और वे उसी कार्य को करेंगे। अनुदेशक संघ Anudeshak sangh के जिलाध्यक्ष गणेश यादव व मनेन्द्र सिंह ने कहा कि पंचायत विभाग vibhag के पास रोजगार सेवक, पंचायत सहायक और सफाई कर्मियों karmchari समेत कई कर्मचारी मौजूद हैं। ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष रामनगीना विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष राजनाथ शर्मा, पूनमलता, इंद्रावती, शाहिना खातून, सुधाकर यादव, सुनील पाण्डेय, रामकमल उपस्थित रहे।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```