आप जन्म प्रमाण पत्र birth certificate डाउनलोड download कर सकते हो। Birth Certificate Online Apply: ऐसे बनाए किसी भी उम्र के लिए जन्म प्रमाण पत्र, आइए जानें
आज के समय से कागजात संबंधी कोई भी काम चाहे वह सरकारी योजना, सरकारी नौकरी job के लिए आवेदन करना हो या फिर अन्य प्राइवेट काम हो आदि इन सभी के लिए जन्मप्रमाण पत्र latter का होना अनिवार्य कर दिया गया है।वही यदि आप पासपोर्ट passport या कोई भी दस्तावेज document बनवाने जाते है तो आपसे जन्म प्रमाण पत्र जारी लिया जाता है, इसीलिए हर नागरिक के लिए जन्म प्रमाण पत्र document बनवाना अति आवश्यक है।
इसी को ध्यान में रखते हुए आज के इस लेख में हमने किसी भी आयु के लिए घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाया जा सकता है इसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी information लेकर आए है। बता दे जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के ऑनलाइन प्रक्रिया बेहद ही आसान हो गई है कोई भी बड़ी ही आसानी से कुछ चरणो का पालन करके जन्म प्रमाण अपर के लिए ऑनलाइन आवेदन online apply करके प्राप्त कर सकता है। ऐसे में आपको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए।
जन्म प्रमाण पत्र क्या है?- What is a Birth Certificate?
जन्म प्रमाण पत्र birth certificate एक ऐसा प्रमाण पत्र होता है जो व्यक्ति के जन्म की तिथि की प्रामाणिकता दर्शाता है। इस दस्तावेज में व्यक्ति के जन्म की तिथि तथा जन्म स्थान की जानकारी सम्मिलित रहती है।
इसके बिना नागरिक किसी भी सरकारी कार्य को पूरा नही करवा सकता है क्यों जन्म प्रमाण पत्र document के बिना नागरिक का आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड आदि महत्वपूर्ण दस्तावेज document नहीं बन पाते है। इसीलिए यह जन्म प्रमाण पत्र का होना अति आवश्यक हो गया है। यदि आपके पास या फिर आपके लड़के का जन्म प्रमाण पत्र document नही बना है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आप कुछ आसान चरणो का पालन करके ऑनलाइन माध्यम से घर Home बैठे ही अपने जन्म प्रमाण पत्र को डाउनलोड download कर सकते है।
क्यों जरूरी है जन्म प्रमाण पत्र
कई सरकारी कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए जन्म प्रमाण पत्र document होना अनिवार्य है। इसके बिना आप सरकारी योजनाओं yojnaon का लाभ नही उठा सकते है।जन्मप्रमाण birth certificate पत्र स्कूल या कॉलेज में एडमिशन के लिए भी अति आवश्यक दस्तावेज है। इसके बिना आप एडमिशन नहीं ले सकते हो। ड्राइविंग लाइसेंस driving licence तथा पासपोर्ट passport बनाने के लिए भी आपके पास जन्म प्रमाण पत्र का होना अति आवश्यक है।
कानूनी रूप से शादी के रजिस्ट्रेशन हेतु भी जन्म प्रमाण पत्र document आपके पास होना चाहिए, क्योंकि शादी में न्यूनतम आयु की प्रमाणिकता की जाती है और इसके लिए जन्म प्रमाण पत्र दस्तावेज document देखा जाता है। अपनी संपत्ति के अधिकारों को भी प्रमाणित करने हेतु जन्म प्रमाण पत्र document का होना अति महत्वपूर्ण important है।
जन्म प्रमाण पत्र घर बैठे कैसे बनाए
आपको बता दे आप अपना जन्म प्रमाण पत्र birth certificate ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन माध्यम से भी बनवा सकते हो, अतः यहां पर हम आपको ऑनलाइन Online प्रक्रिया बताने वाले है।
ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए आपको सामान्य तौरपर सर्वप्रथम संबंधित पोर्टल Portal पर जाना है और वहां पर अपना रजिस्ट्रेशन Ragistration कर लेना है।
रजिस्ट्रेशन करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट के मुख्यपृष्ठ पर दिखाई दे रहे General Public Sign Up के विकल्प पर क्लिक click करना होगा।
जिसके बाद नए पृष्ठ कर आपसे अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी मांगे जाएंगे तो इन्हे सही से दर्ज करे। और ओटीपी OTP के माध्यम से एकाउंट बना ले।
साइन अप होने के बाद आपको लॉगिन login करना है, फिर इसके बाद आपको Apply for Birth Certificate का विकल्प दिखाओ देगा तो उस पर क्लिक click करना है।
फिर आवेदन पत्र आपके सामने नए पेज पर खुल जायेगा जहां पर पूछी गई सम्पूर्ण जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, माता पिता का नाम, अपना पता तथा जन्मस्थान आदि दर्ज करना है।
फिर सभी आवश्यक दस्तावेजों document की फोटो को अपलोड upload करे और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट submit बटन पर क्लिक click करना है।
आवेदन शुल्क की बात करे तो यदि आपका बच्चा 21 दिन से अधिक की उम्र का है तो आपको बिलंब शुल्क के तौर पर 50 रूपए rupye का भूगतान करना होगा। जबकि 21 दिन day से कम उम्र में ही आवेदन करने पर कोई आवेदन शुल्क नही देना होगा।
आवेदन सफलतापूर्वक होने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जायेगा, जिसके माध्यम से