बिना सूचना के अनुपस्थित शिक्षक निलंबित, BEO मितौली से जवाब-तलब
Lakhimpur Kheri: मितौली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पाल्हापुर के निरीक्षण में शिक्षक अमरपाल सिंह अनुपस्थित पाए गए। बीएसए BSA प्रवीण तिवारी ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया तो जानकारी हुई कि अध्यापक 1 अप्रैल 2025 से बिना सूचना के अनुपस्थित हैं।साथ ही बीएसए BSA ने खंड शिक्षा अधिकारी BEO मितौली भगवान राव को कारण बताओ नोटिस notice जारी किया है।
नोटिस के अनुसार, उपस्थिति पंजिका में किसी माह mahine में टिप्पणी अंकित नहीं थी। बिना सूचना information के अनुपस्थिति पर कोई कार्रवाई नहीं करना केवल उदासीनता और लापरवाही दिखा रहा है। बीएसए BSA ने तीन दिनों day’s के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है कि किन-किन तिथियों पर अध्यापक teacher को अनुपस्थिति के संबंध में जवाब-तलब किया गया। अन्यथा विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें 👉 सरप्लस शिक्षकों का होगा समायोजन, पढ़िए सूचना