बिना अवकाश के अनुपस्थित शिक्षक निलंबित
लखनऊ: बिना सूचना information के गायब रहने वाले मलिहाबाद के हसनापुर परिषदीय स्कूल के सहायक अध्यापक AT को निलंबित कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान स्कूल School में 145 बच्चों में से 81 ही उपस्थित मिले।इस पर शिक्षक teacher से जवाब मांगा तो उन्होंने तय समय में कोई जवाब नहीं दिया।
बीएसए BSA राम प्रवेश ने बताया कि बेसिक स्कूल हसनापुर में 19 मई को ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी BEO ने औचक निरीक्षण किया था। सहायक अध्यापक शनि राजपूत बिना किसी सूचना information के अनुपस्थित मिले थे।
अन्य शिक्षकों teacher ने बताया कि वह अकसर बिना किसी सूचना के स्कूल नहीं आते हैं। इसके बाद समीक्षा में पाया गया कि स्कूल school में 145 बच्चों का नामांकन है। हालांकि, इनमें से 81 ही मौके पर मिले। पता चला कि अन्य दिनों की उपस्थिति भी ऐसी ही रहती है। इस संबंध में सहायक अध्यापक teacher को पक्ष रखने के लिए बृहस्पतिवार को बुलाया गया। हालांकि, शनि राजपूत नहीं आए। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।