बिजली बिल जुलाई में दो फीसदी तक बढ़ जाएगा

By Jaswant Singh

Published on:

बिजली बिल जुलाई में दो फीसदी तक बढ़ जाएगा

लखनऊ,। जुलाई के बिजली बिलों में उपभोक्ताओं से 1.97% की अतिरिक्त वसूली होगी। अगर कोई उपभोक्ता 1000 रुपये की बिजली इस्तेमाल करेगा तो उसे 19.70 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। यह अतिरिक्त रकम उसे अप्रैल महीने के लिए ईंधन व ऊर्जा खरीद समायोजन अधिभार के लिए देनी होगी।

ये भी पढ़ें 👉  इस योजना से किसानों को मिलेगा पेंशन का सहारा, ऐसे उठाइए फायदा

पिछले चार महीने में यह तीसरी बार होगा जब उपभोक्ताओं को अपने बिल पर अतिरिक्त रकम का भुगतान करना पड़ेगा। अप्रैल से बिलों पर यह अधिभार लगाए जा रहे हैं। बीते चार महीने में केवल मई के बिल में 2 फीसदी की कमी हुई थी। पिछले महीने उपभोक्ताओं को बिल पर 4.27% अतिरिक्त भुगतान करना पड़ा था। जनवरी में नियामक आयोग की तरफ से जारी बहुवर्षीय वितरण टैरिफ के तीसरे संशोधन में ईंधन व ऊर्जा खरीद समायोजन अधिभार लगाने को मंजूरी दी गई थी।

आदेश में कहा गया था कि हर महीने के ईंधन-ऊर्जा खरीद समायोजन अधिभार शुल्क की वसूली उसके तीसरे महीने होगी। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं से इस तरह की वसूली उचित नहीं है। बिजली कंपनियों द्वारा आयोग से एक नियम विरुद्ध रेगुलेशन बनवाकर वसूली कराई जा रही है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```