बिग ब्रेकिंग न्यूज: 40 शिक्षामित्रों की समाप्त हो सकती है सेवा, पढ़िए क्या है पूरा मामला

By Jaswant Singh

Published on:

बिग ब्रेकिंग न्यूज: 40 शिक्षामित्रों की समाप्त हो सकती है सेवा, पढ़िए क्या है पूरा मामला

शाहजहांपुर: परिषदीय विद्यालयों vidalaya में कार्यरत 40 शिक्षामित्रों shikshamitro पर सेवा समाप्ति की तलवार लटक गई है। ये सभी शिक्षामित्र shikshamitra लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं। नौकरी में रुचि नहीं लेना मानकर बीएसए BSA ने खंड शिक्षा अधिकारियों BEO से आख्या मांगी है।जनपद में करीब 3 हजार शिक्षामित्र परिषदीय विद्यालयों vidalaya में कार्यरत हैं। कुछ स्कूलों school का चार्ज भी शिक्षामित्रों shikshamitro के पास है। गत दिनों बीएसए BSA ने मासिक उपस्थिति का निरीक्षण कराया तो इसमें 40 शिक्षामित्र लंबे समय से बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए।

बीएसए BSA ने अनुपस्थित शिक्षामित्रों shikshamitro के नाम और स्कूल की सूची जारी करते हुए बीईओ BEO को निर्देश दिए कि वे ग्राम शिक्षा समिति से प्रस्ताव पास कर अवगत कराएं कि संबंधित स्कूलों में इन शिक्षामित्रों shikshamitro की जरूरत है भी या नहीं। बीईओ BEO ने अपनी रिपोर्ट बीएसए BSA को उपलब्ध कराना शुरू कर दी है। वहीं, कुछ शिक्षामित्र ज्वाइन करना चाहते हैं। फिर भी उन्हें लंबे समय से दौड़ाया जा रहा है। मामले को लेकर नेताओं से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक लेकर जा चुके हैं।

शिक्षामित्र लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं। उनकी ग्राम शिक्षा समिति से रिपोर्ट मांगी है। बीईओ BEO की आख्या के आधार पर शिक्षामित्रों की तैनाती की जाएगी।

दिव्या गुप्ता, बीएसए BSA

 

Leave a Comment

```WhatsApp Group Join```