बिग ब्रेकिंग न्यूज़: इलाहबाद हाईकोर्ट मे शिक्षामित्रो के मानदेय वृद्धि केश, सरकार ने मांगा चार सप्ताह का समय, देखे आठ पेज के यह लैटर व सम्पूर्ण जानकारी
अदालती कार्यवाही की सूचना
दिनांक: 1 मई 2025
विषय: याचिका के संबंध में अद्यतन
माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में आज दिनांक 1 मई 2025 को हमारी याचिका का विचार न्यायमूर्ति श्री पीयूष अग्रवाल की अध्यक्षता वाली कोर्ट संख्या 10 में किया जाना था। किन्तु तकनीकी कारणवश (गलत मेंशन होने के कारण), माननीय न्यायाधीश ने उक्त याचिका को सुनवाई हेतु कोर्ट संख्या 1 में स्थानांतरित कर दिया।
कोर्ट संख्या 1 में याचिका का क्रमांक 254 था। परंतु कोर्ट संख्या 1 द्वारा आज केवल क्रम संख्या 236 तक की ही सुनवाई की जा सकी, जिसके बाद कोर्ट स्थगित हो गई। अतः हमारी याचिका की सुनवाई आज नहीं हो सकी और मामला पास ओवर कर दिया गया है। जिसमें सरकार द्वारा अपनी एफिडेविट लगाईं गई हैं सरकार द्वारा 4 सप्ताह का पुनः फिर समय मांगा गया
अब यह याचिका पुनः कंप्यूटराइज्ड प्रणाली द्वारा किसी भी आगामी कार्य दिवस में स्वतः सूचीबद्ध हो सकती है। यदि याचिका आगामी तिथियों में सूचीबद्ध नहीं हुई, तो इसकी सुनवाई जुलाई माह में ही संभावित है, जब नियमित कार्यवाही पुनः प्रारंभ होगी।
इसलिए सभी साथियों से अनुरोध है कि वे संयम एवं धैर्य रखें, और अगली संभावित सुनवाई हेतु तैयार रहें।
सादर,
[ संतोष कुमार प्रियदर्शी/अजीत कुमार जनपद मऊ (जितेन्द्र भारती वाराणसी)]
[ याचिकर्ता ]
[संलग्न pdf विवरण]
II सूचना II
सभी साथी अवगत हो भाई जितेंद्र भारती के हाई कोर्ट इलाहबाद केस में शिक्षामित्र मानदेय वृद्धि के सम्बन्ध में 30/04/2025 को सरकार द्वारा हलफनामा दाखिल किया गया जिसमें 4 सप्ताह का और समय माँगा गया हैं l





