22 सेकेंड में प्रधानाध्यापक ने बीएसए पर बरसाई बेल्ट, फोन उठाया तो उसे तोड़कर दिया फेंका; जानिए पूरा मामला BSA ऑफिस के अनुसार
सीतापुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश सिंह को स्पष्टीकरण देने आए हेडमास्टर बृजेंद्र वर्मा ने कार्यालय में बेल्ट से पीट दिया। कर्मचारियों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। बीएसए ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस केस दर्ज करने की कार्रवाई कर रही थी।
हेडमास्टर ने ऑफिस में घुसकर BSA को पीटा, BSA में बीएसए की बेल्टों के पिटाई कर दी
सीतापुर:
➡हेडमास्टर ने ऑफिस में घुसकर BSA को पीटा
➡BSA में बीएसए की बेल्टों के पिटाई कर दी
➡आरोपी मास्टर को किया गया पुलिस के हवाले
➡शिकायत का स्पष्टीकरण देने आया था मास्टर
➡मास्टर के… pic.twitter.com/BIfFfnK8zj
— बेसिक शिक्षा ख़बर ( यूपी.& बिहार ) (@upbasic_shiksha) September 23, 2025
बीएसए अखिलेश सिंह ने तहरीर में बताया कि वह कार्यालय में सरकारी कार्य पूरा कर रहे थे। उसी दौरान प्राथमिक विद्यालय नदवा महमूदाबाद के प्रधानाध्यापक बृजेन्द्र वर्मा अपने खिलाफ शिकायतों की पुष्टि और स्पष्टीकरण के साथ आए थे, तभी बृजेन्द्र वर्मा ने अचानक हमला कर दिया। शिक्षक पहले से योजना बना कर आया था। उसके हाथ में बेल्ट थी। बेल्ट के लोहे का कुंडा लगने से बीएसए चोटिल हो गए। तहरीर में कहा कि शिक्षक हत्या के इरादे से कमरे में घुसा था। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सहायक पुलिस अधीक्षक विनायक गोपाल भोसले ने बताया कि तहरीर मिली है।




