भगवान पर टिप्पणी करने वाले शिक्षक पर कार्रवाई

By Jaswant Singh

Published on:

भगवान पर टिप्पणी करने वाले शिक्षक पर कार्रवाई

फिरोजाबाद: आसफाबाद स्थित शांतिनगर के एक स्कूल School में एक शिक्षक teacher ने क्लास के दौरान बच्चों से भगवान पर टिप्पणी की थी। शिक्षक teacher हेमंत ने छात्रों से कहा था कि कोई भगवान नहीं होता है। उन्होंने इसके साथ कुछ अन्य अभद्र टिप्पणियां भी कीं।यह बात बच्चों ने घर जाकर अपने अभिभावकों से बताई। तो दूसरे दिन राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता स्कूल पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने शिक्षक से पूछताछ की। जब शिक्षक teacher ने बच्चों को बताई गई बात दोहराई, तो एक कार्यकर्ता ने स्कूल School परिसर में ही उसे थप्पड़ मार दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया social media पर वायरल हो गया है।

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों के संदर्भ में आज सांय: 4 बजे अधिकारियों की होंगी मीटिंग

 मामले में रसूलपुर पुलिस police ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक teacher का शांतिभंग में चालान किया है। वायरल वीडियो viral video में बच्चे बता रहे हैं कि शिक्षक teacher द्वारा उन्हें पढ़ाया जा रहा था कि भगवान bhagwan नहीं होते हैं। साथ ही भगवान bhagwan को लेकर अभद्र टिप्पणी भी की थी। इंस्पेक्टर का कहना है कि भगवान पर टिप्पणी करने को लेकर आरोपी के विरुद्ध शांति भंग के तहत कार्रवाई की गई है। यह घटना चार दिन पुरानी बताई जा रही है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```