BEO पर अभद्रता करने का आरोप, शिक्षकों का हंगामा, पढ़िए पूरा मामला

By Jaswant Singh

Published on:

8 वर्ष से तबादला न समायोजन परिषदीय शिक्षकों में पनप रहा रोष

BEO पर अभद्रता करने का आरोप, शिक्षकों का हंगामा, पढ़िए पूरा मामला

अमरोहा : प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीईओ BEO पर शिक्षक के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए ब्लॉक सभागार के बाहर प्रदर्शन किया। संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA को पत्र प्रेषित कर बीईओ BEO के स्थानांतरण व निलंबन की मांग की है।बीईओ BEO अरुण कुमार ने संघ के आरोपों को गलत बताया है।

शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में विद्यालय vidalaya प्रबंध समिति का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ था। शिविर में कमेलपुर के प्राथमिक विद्यालय vidalaya के प्रधानाध्यापक संदीप कुमार ने बीईओ BEO अरुण कुमार पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। एबीएसए ABSA के शिक्षक teacher से अभद्रता करने की जानकारी मिलने पर शिविर में मौजूद शिक्षकों teacher में रोष फैल गया। 

ये भी पढ़ें 👉 8 नौकरीपेशा महिलाओं का एक पति! शादी कर लाखों ऐंठने वाला शिक्षक गिरफ्तार शिकायत सुन अफसर भी हैरान

वह प्रशिक्षण शिविर से बाहर आ गए। उन्होंने बीईओ BEO के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। संघ के ब्लॉक अध्यक्ष योगेश चौधरी ने आरोप लगाया कि बीईओ BEO द्वारा शिक्षकों teacher के साथ लगातार अभद्र व्यवहार करते आ रहे हैं। इस संबंध मेंं संगठन के पास शिक्षकों teacher की लगातार शिकायतें आ रही हैं। 

शिक्षकों teacher ने बीईओ BEO के स्थानांतरण व निलंबन की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। संघ ओर से बीएसए BSA को एक पत्र प्रेषित कर चेतावनी दी गई है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो 1 अप्रैल से बीआरसी BRC पर धरना दिया जाएगा। इस मौके पर जितेंद्र कटारिया, मनोज शर्मा, विक्रांत यादव, संदीप यादव, नीरज, अतुल त्यागी, देशराज सिंह, संगीता आर्य आदि मौजूद थी।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```