BEO के सामने प्रधानाध्यापक और शिक्षक में मारपीट, निलंबित, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

BEO के सामने प्रधानाध्यापक और शिक्षक में मारपीट, निलंबित, पढ़िए सूचना

कुशीनगर: मोतीचक ब्लॉक के बीआरसी BRC परिसर में संचालित कंपोजिट स्कूल में बीईओ BEO के सामने शिक्षक और प्रधानाध्यापक headmaster मारपीट कर लिए। इससे स्कूल School में अफरातफरी मच गई। मामला बढ़ता देख पुलिस बुलानी पड़ी।इसके बाद मामला शांत हुआ। पुलिस police मारपीट करने वालों को हिरासत में लेकर हाटा कोतवाली चली गई। इस मामले में बीएसए BSA ने मारपीट करने वाले दोनों शिक्षकों teacher को निलंबित कर रामकोला और पडरौना बीईओ BEO को जांच का निर्देश दिया है। विवाद की वजह शिक्षक teacher का स्कूल School पर देर से आना और बीईओ BEO को उपस्थिति पंजिका का फोटो भेजना है। विवाद के बाद सभी 13 कर्मियों का वेतन vetan रोक दिया गया है।

ये भी पढ़ें 👉 DA Hike in July 2025:  रक्षाबंधन से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी, महंगाई भत्ते में 4 परसेंट की हो सकती है बढ़ोतरी

मोतीचक ब्लॉक के बीआरसी BRC परिसर में कंपोजिट स्कूल पैकौली में संचालित होता है। यहां पर तैनात शिक्षक श्रीधर पांडेय की विलंब से स्कूल आने की शिकायत थी। प्रभारी बीईओ BEO मुकेश मिश्रा ने स्कूल के प्रधानाध्यापक headmaster शंभू कुशवाहा को सुबह आठ बजे उपस्थिति पंजिका का फोटो खींचकर भेजने का निर्देश दिया था। शनिवार को सुबह प्रधानाध्यापक headmaster ने उपस्थिति पंजिका का फोटो खींचकर भेज रहे थे।

 शिक्षक श्रीधर पांडेय ने इसका विरोध किए। इस दौरान हाथापाई प्रधानाध्यापक और शिक्षक के बीच हो गई। प्रधानाध्यापक की सूचना information पर बीईओ मुकेश मिश्रा और हाटा के बीईओ BEO अमितेश कुमार स्कूल पर दिन में एक बजे पहुंचे और जांच करने लगे। इस दौरान बीईओ BEO के सामने प्रधानाध्यापक शंभू कुशवाहा और शिक्षक श्रीधर पांडेय के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसकी जानकारी होने पर प्रधानाध्यापक के बेटे के साथ पांच से अधिक युवक स्कूल में पहुंच गए। मामला बढ़ता देख किसी ने डायल 112 को सूचना दिया। मौके पर आई पुलिस ने बीईओ BEO से बात करने के बाद दोनों शिक्षकों teacher के अलावा कैंपस में मारपीट करने पहुंचे चार बाहरी लोगों को हिरासत में लेकर हाटा कोतवाली चली गई। 

मारपीट होने के बाद स्कूली बच्चे घर भागे और करीब दो घंटे तक बीईओ BEO जमे रहे। बीईओ ने बीएसए को इसकी सूचना दिया। बीएसए BSA ने प्रधानाध्यापक headmaster और शिक्षक को निलंबित कर दिया। शिक्षक श्रीधर पांडेय को उच्च प्राथमिक विद्यालय बनटोलवा और प्रधानाध्यापक शंभू कुशवाहा को उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुआन से संबंद्ध कर दिया गया है। बीएसए BSA डॉ. रामजियावन मौर्या ने बताया कि राजेश कुमार बीईओ BEO रामकोला और पडरौना ग्रामीण क्षेत्र के बीईओ सुरेन्द्र बहादुर सिंह को जांच के लिए आदेश दिया गया है। सहायक अध्यापक AT को पृथक से आरोप पत्र निर्गत कर तय समय में प्रकरण की जांच कर आख्या मांगा गया है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```