बीएलओ ड्यूटी के नाम पर स्कूल से गायब नहीं हो सकेंगे शिक्षक, पढ़िए सूचना
लखनऊ। बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने निर्देश जारी किया है कि बीएलओ BLO ड्यूटी duty में लगे शिक्षक teacher पूरे सप्ताह स्कूल से गायब नहीं हो सकेंगे। उन्हें सप्ताह में 5 दिन कक्षाएं class लेनी होंगी।दरअसल, बेसिक शिक्षा परिषद के सरकारी स्कूलों school के करीब 1200 शिक्षक बीएलओ BLO ड्यूटी में लगे हैं, जबकि 2400 से अधिक बेसिक शिक्षकों की ड्यूटी यूपी बोर्ड परीक्षा Exam में लगाई जानी है। ऐसे में शहर के सरकारी स्कूलों school के संचालन का संकट खड़ा हो गया है।
इस संबंध में प्रधानाध्यापकों headmaster ने बीएसए BSA कार्यालय में आपत्ति दर्ज कराते हुए बोर्ड परीक्षा Exam से पहले बीएलओ BLO ड्यूटी duty में लगे शिक्षकों teacher की स्कूल में वापसी की मांग की है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी बीएलओ BLO ड्यूटी duty से शिक्षकों teacher को हटाने की मांग की।
इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि बीएलओ BLO ड्यूटी सप्ताह में एक ही दिन करनी है। जो शिक्षक teacher मनमानी कर रहे हैं, उनके बारे में प्रधानाध्यापक headmaster सूचना देंगे और खंड शिक्षा अधिकारी BEO कार्रवाई करेंगे।