Basic Shiksha Vibhag : लंबे समय से गायब चल रहे 10 शिक्षक बर्खास्त
बाराबंकी: बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag में तैनात 10 सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक कई साल से बिना किसी सूचना information के अनुपस्थित चल रहे थे। विभाग द्वारा नोटिस notice जारी कर अपना पक्ष रखने का कई मौका दिया गया।
ये भी पढ़ें 👉 DA Hike 2025: जुलाई में कर्मचारियों की सैलरी में लगेगा चार चांद, जानिए कितने % बढ़ेगा महंगाई भत्ता!
लेकिन शिक्षकों teacher ने न तो नोटिस का जवाब दिया और न ही पक्ष रखा।शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने 10 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया। आदेश जारी होते हुए शिक्षकों teacher में हड़कंप मच गया। तीन अन्य शिक्षकों पर जल्द ही गाज गिर सकती है।