बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न ब्लाकों में निलंबित चल रहे शिक्षकों का ब्यौरा खंगाला जाएगा

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न ब्लाकों में निलंबित चल रहे शिक्षकों का ब्यौरा खंगाला जाएगा

हरदोई: बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag की ओर से विभिन्न ब्लाकों में निलंबित चल रहे शिक्षकों Teacher’s का ब्यौरा खंगाला जाएगा। इसके बाद उनके प्रकरणों का निस्तारण समयबद्ध होगा। मालूम हो कि बीते वर्ष हरियांवा ब्लाक के शिक्षक Teacher मुनेंद्र का 55 महीने mahine तक निलंबित रहने का मामला सामने आया था।तब जिलाधिकारी DM अनुनय झा ने बीएसए BSA से जवाब-तलब कर जांच में लेटलटीफी पर नाराजगी जताई थी। डीएम DM की सख्ती के बाद शिक्षक Teacher पर कार्रवाई करते हुए जांच पूरी की गई। इसी तरह कछौना ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय vidyalaya नैरा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका दीपिका तिवारी के निलंबन का मामला अब चर्चा में है। सितंबर महीने mahine के प्रथम सप्ताह week में निलंबन हुआ था।

आरोप लगा था कि शिक्षिका आए दिन विद्यालय में गैरहाजिर रहती हैं। बीईओ BEO जांच करने पहुंचे तो एडवांस में हाजिरी रजिस्टर ragister पर दस्तखत मिले। कई अन्य गंभीर आरोप भी हैं। इसकी जांच बीईओ BEO भरखनी को दी गई है लेकिन 4 महीने बाद भी नतीजा सिफर है। बीएसए BSA डा. अजित सिंह का कहना है कि किस ब्लाक में कितने शिक्षक Teacher निलंबित चल रहे हैं,

कौन कब से निलंबित है इसकी जानकारी इकट्ठा कराएंगे। खंड शिक्षा अधिकारी BEO से जांच के संबंध में ब्यौरा मांगा जाएगा। इसके बाद निलंबन के प्रकरणों का नियमानुसार समाधान कराएंगे। यदि खंड शिक्षा अधिकारी BEO आरोप पत्र देने, जांच करने व कार्रवाई में देरी कर रहे हैं तो इसमें भी सुधार कराएंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षिका दीपिका तिवारी के प्रकरण में भी जानकारी बीईओ BEO से तलब की गई है। जो भी दोषी होगा उस पर एक्शन होगा। किसी के भी दबाव में शिक्षा shiksha व्यवस्था को प्रभावित करने वाले बचेंगे नहीं।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join